Advertisment

फिल्म सरदार का ग्रैंडसन गाना Dil Nahin Todna हुआ रिलीज़

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म सरदार का ग्रैंडसन गाना Dil Nahin Todna हुआ रिलीज़

फिल्म सरदार का ग्रैंडसन का तीसरा गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का टाइटल Dil Nahin Todna है जिसे ज़ारा खान और तनिष्क बागची ने गाया है। गाने का म्यूजिक और इसके लिरीक्स तनिष्क बागची ने दिए है।

Advertisment

इस गाने से पहले फिल्म से सान्ग मैं तेरी हो गई और जी नी करदा रिलीज किया गया था। फिल्म सरदार का ग्रैंडसन 18 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

फिल्म में अमेरिका से लौटे हुए पोते (अर्जुन कपूर) की यात्रा  दिखाई है, जो परिवार के सरदार (नीना गुप्ता) की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। फिल्म काश्वी नायर द्वारा डायरेक्ट की गई है।

फिल्म में नीना गुप्ता और अर्जुन कपूर के अलावा कई कलाकार जैसे रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी, जॉन अब्राहम, सोनी राजदान, कंवलजीत सिंह, कुमुद मिश्रा और दिव्या सेठ शामिल हैं।

Advertisment
Latest Stories