New Update
/mayapuri/media/post_banners/ee61082763cc8826173bb796bfec284975754a94ae2ac42ac2ed25ec1fed6cd2.jpg)
कोई भी फिल्म अपनी कहानी, स्टार कास्ट, एक्टिंग और डायरेक्शन के लिए जानी जाती है। लेकिन सबसे इम्पोटेंट फिल्म के डायलॉग्स होते हैं जो दर्शक फिल्म देखने के बाद उसे दोहराते हैं। और कई बार एक्ट भी करते हैं।
फिल्म “Yeh Jawani Hai Deewani” तो आप सभी को याद ही होगी और फिल्म के डायलॉग्स भी। फिल्म को 8 साल हो चुके हैं। आज हम एक बार फिर से फिल्म के डायलॉग्स को याद करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/5c40ea73c2b600f4748405157b46db8b5b53e8504bb00588240a18c3070f828d.png)
मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस, रूकना नहीं चाहता।
/mayapuri/media/post_attachments/d9348b043168cbd77ea10ccea48f3815fa9bd8ed711932ca0f0392b87e6d666d.jpg)
जितना भी ट्राय करो, कुछ न कुछ तो छूटेगा ही। इसलिए यहीं इसी पल का मज़ा लेते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ed0a2698433a311a4c90e9dc758d0006391aeab88a89f7422547c680af8189c7.jpg)
शादी इज दाल चावल फोर 50 साल टिल यू डाय। अरे लाइफ में थोड़ा बहुत कीमा पाउ, टंगड़ी कबाब, हक्का नूडल भी होना चाहिए न?
/mayapuri/media/post_attachments/5ef4bddd933848d67f8ff0b3227b9075924104971584c333ef35517ef0a5605d.jpg)
खुद पर दया करना बंद करो और खुद से प्यार करना सीखो।
/mayapuri/media/post_attachments/f0bd3a0ba1d9927cfbb4dd0e8b0d726b3b9307f6298df9ad32801c601fa5647d.jpg)
कहीं पे पहुंचने के लिए कहीं से निकलना बहुत जरुरी होता है। सभी वक्त पे कट लेना चाहिए, नहीं तो गिले-शिकवे होने लगते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fe6f2174bc998414d355ba0119c430071cbf5f2b1e9076db60d5f2d07ee59e8b.jpg)
यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं। एक बार खुले तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)