Advertisment

कमल हासन पर दर्ज हुई एफआईआर

New Update
कमल हासन पर दर्ज हुई एफआईआर

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ 3 जून को रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'पत्थला पत्थाला' रिलीज़ हुआ था, जिसे कमल हासन ने खुद लिखा है और अपनी आवाज दी है।

Advertisment

publive-image

इस गाने को लेकर कमल हासन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक कमल हासन के खिलाफ चेन्नई में पुलिस आयुक्त कार्यालय में यह मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सेल्वम नाम के शिकायतकर्ता ने कहा है कि गाने के कुछ बोल ऐसे हैं जिनमें केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया गया है और इससे लोगों में फूट भी पैदा हो रही है।

publive-image

जिन बोलों पर विवाद हुआ वो हैं- ‘गज्जनाले कासिले कल्लालैयुम कासिले कैचल जोरम नेरैया वरुधु थिल्ललंगाडी थिल्लाले ओन्ड्रियाथिन थापले ओन्नियुम इल्ला इप्पले सावी इपो थिरुदन कैला थिल्लंगाडी थिल्लाले’। साथ ही शिकायतकरता ये भी कहा है कि शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने पर फिल्म की रोक की मांग की जाएगी।

publive-image

इस गाने के बारे में बात करे तो,'पत्थला पत्थाला’ गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. 11 मई को रिलीज़ हुए इस गाने को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म 'विक्रम' सिनेमाघरों में कई भाषाओं मे रिलीज की जाएगी, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

publive-image

Advertisment
Latest Stories