Advertisment

बिग बॉस मराठी सीजन 3 का पहला दिन! तीसरे पर्व की पहली नामांकन प्रक्रिया पास की क्या मीरा जगन्नाथ और स्नेहा के बीच होगा झगड़ा?

author-image
By Mayapuri Desk
बिग बॉस मराठी सीजन 3 का पहला दिन! तीसरे पर्व की पहली नामांकन प्रक्रिया पास की क्या मीरा जगन्नाथ और स्नेहा के बीच होगा झगड़ा?
New Update

बिग बॉस मराठी सीजन 3 की चर्चा पूरे महाराष्ट्र में फैली... कौन होंगे कंटेस्टेंट?  घर कैसे दिखेंगे?  इसको लेकर उत्सुकता दर्शकों के मन में थी... और कल शाम 7 बजे पर्दा खुला... महेश मांजरेकर ने धमाकेदार एंट्री की और साथ ही सिद्धार्थ जाधव ने अपने बेहतरीन सपोर्ट से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया. महेश मांजरेकर... स्नेहा वाघ, मीनल शाह, अक्षय वाघमारे, मीरा जगन्नाथ, विकास पाटिल, सुरेखा कुड़ची, गायत्री दातार ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी।  इसके अलावा युवा कीर्तनकार शिवली में भी बालासाहेब पाटिल ने प्रवेश किया।  बिग बॉस मराठी सीजन 3 के घर में सोनाली पाटिल की पहली एंट्री और उसके बाद एक-एक करके 14 सदस्य बिग बॉस मराठी के घर में गए...बिग बॉस मराठी के आलीशान घरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया...

बिग बॉस मराठी सीजन 3 का पहला दिन! तीसरे पर्व की पहली नामांकन प्रक्रिया पास की क्या मीरा जगन्नाथ और स्नेहा के बीच होगा झगड़ा?

मराठी के घर में बिग बॉस देखने के पहले दिन मीरा और जय के बीच बहस हो जाएगी... साथ ही मीरा और स्नेहा में भी बहस होगी।  मीरा ने जय से कहा, 'जय, मेरा सिर है।'  तो स्नेहा ने मीरा को डांटा, 'यह क्या तरीका है, बात क्यों करें?'  चाहे घर में विवाद हो या बिग बॉस मराठी के घर में पहली नामांकन प्रक्रिया, सब कुछ चर्चा में होगा ... मीरा और स्नेहा के साथ-साथ मीरा और जय के बीच विवाद कैसे हुआ?  आगे क्या हुआ?  आज के एपिसोड में जानेंगे...

बिग बॉस मराठी सीजन 3 का पहला दिन! तीसरे पर्व की पहली नामांकन प्रक्रिया पास की क्या मीरा जगन्नाथ और स्नेहा के बीच होगा झगड़ा?

पहले नामांकन के साथ लड़ाई शुरू होने वाली है। कैसा रहा सदस्यता का पहला दिन?  पहली नामांकन प्रक्रिया

बिग बॉस मराठी सीजन 3 का पहला दिन! तीसरे पर्व की पहली नामांकन प्रक्रिया पास की क्या मीरा जगन्नाथ और स्नेहा के बीच होगा झगड़ा?

#Bigg Boss Marathi #about Sneha Namanandi #Bigg Boss Marathi Season 3 #Meera Jagannath #Meera Jagannath and Sneha #Sneha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe