Advertisment

दीपक दिलदार की फ़िल्म ससुरजी प्रणाम का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जल्द आएगा ट्रेलर

New Update
दीपक दिलदार की फ़िल्म ससुरजी प्रणाम का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जल्द आएगा ट्रेलर

राकेश कुमार गुप्ता प्रस्तुत लोक गायक दीपक दिलदार की फ़िल्म 'ससुरजी प्रणाम' का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर भी जल्द ही आएगा। ये कहना है खुद दीपक दिलदार का, जो फ़िल्म के पहले पोस्टर में बेहद मजाकिया लहजे में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म को लेकर वे एक्साइटेड भी बहुत हैं। इसलिए उन्होंने दर्शकों से फ़िल्म देखने की भी अपील की है और कहा है कि जब भी हमारी फ़िल्म आये, जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखिए।

Advertisment

publive-image

दीपक की इस फ़िल्म के निर्माता अजय कुमार गुप्ता हैं, जिन्होंने बताया कि यह फ़िल्म सामाजिक परिवेश में बनाई गई एक मजबूत कॉमेडी वाली है। यह सबों को खूब पसंद भी आने वाली है। इसके संवाद और गाने भी बेहतरीन होने वाले हैं। वहीं, निर्देशक धीरज तिवारी ने भी फ़िल्म को शानदार बताया और दर्शकों से फ़िल्म देखने की अपील की।

आपको बता दें कि फ़िल्म ससुरजी प्रणाम में संगीत अमन श्लोक, अशोक राव, जयगुरु देवा का है। गीत शेखर मधुर, धीरज तिवारी, दीपिका झा और राजेश रत्न का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्शन इसरार का है। पटकथा शमशेर सेन का है।

Advertisment
Latest Stories