/mayapuri/media/post_banners/3c106265ef563021fc4f7e0b163435cd1bfc890bb80c3432265fb52d1cfe3b63.jpg)
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया गया कि सभी सुबह के नाश्ते के लिए घर के हॉल में जमा हुए हैं। इस दौरान सई, शिवानी और मोहित बात कर रहे होते हैं। बीच बीच में विराट टोक रहा होता है तो तीनों मिलकर विराट का मजाक उड़ाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4b7570165f8926e0f3c67665815348ccdb7f77ab94db48ea63b22d61b205b98b.jpg)
ये देखकर घर के अन्य सदस्य जैसे निनाद, अश्विनी और भवानी को अच्छा नहीं लगता है। अश्विनी, विराट को टोकती है कि वो कुछ बोल क्यों नहीं रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/f0ba65adc7a7f123eb46c2074769df500c2f586ae093e709cb77579468f22b73.jpg)
इसपर जवाब देते हुए विराट कहता है क्योंकि ‘मैं आपका बेटा हूँ। जवाब कैसे दे सकता हूँ। आप भी तो चुप रहती हैं जब बाबा, काकू और ओमी काका आपका मजाक उड़ाते हैं।‘
/mayapuri/media/post_attachments/8775e17818b81611bdee904ad75c23deff64fe907440ec1c8b4e728259b7fdf9.jpg)
ये बात सुनकर घर में सभी शौक हो जाते हैं। विराट कहता है कि ‘सई, शिवानी बुआ और मोहित मेरा मजाक उड़ा रहे थे तो घर में सभी को अच्छा नहीं लगा लेकिन पिछले 33 साल से सभी मेरी आई के साथ तो ऐसा ही बर्ताव करते आए है।‘
/mayapuri/media/post_attachments/59595ecb561a8306a601a341be376f28d8e6705ea139c638378d69b621670a13.jpg)
इसपर सई ने कहा कि ‘हम विराट सर का मजाक नहीं बना रहे थे, हम बस बाकी लोगों को ये अहसास दिला रहे थे कि उन्होंने जो आजतक आई के साथ किया था वो गलत है।’
/mayapuri/media/post_attachments/f1f56be53ec32e98f99ad5a8bee9221a97b54e836ee4ec69d6f7fe26b7b176b0.jpg)
विराट ने निनाद से पूछा कि ‘उन्होंने आई के साथ ऐसा बर्ताव क्यूं करते हैं। उन्होंने आजतक आई की इज्जत नहीं की। इसलिए कल ओमी काका ने आई को इतना सुना दिया। मैं और सई एक कमरे में नहीं रहते हैं लेकिन हम दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं।’
/mayapuri/media/post_attachments/f1ff47cfdcb3bd867379efffaa7cd60359cfaba7e7fdbff6450f25668f1607b7.jpg)
इसके बाद सई कहती है कि ‘आई के अलावा किसी को याद भी नहीं है कि कल बाबा और आई के शादी की सालगिरह है।‘ विराट कहता है कि ‘मैं और सई आई-बाब के शादी की सालगिरह मनाना चाहते हैं, लेकिन घर में तो किसी को उनकी सालगिरह याद ही नहीं है, क्योंकि किसी ने आजतक मनाया ही नहीं।’
/mayapuri/media/post_attachments/f3281a554979f223daf8c427dfb6f9f20c5f0c5ae055465ce729d18e62a9ad03.jpg)
निनाद गुस्सा होते हुए कहता है कि ‘मैं अश्विनी से प्यार नहीं करता।’ विराट जवाब मांगते हुए कहता है कि ‘तो फिर मेरा वजूद क्या है। मुझे आपलोग इस दुनिया में क्यों लेकर आए।’
/mayapuri/media/post_attachments/861e3d88bf7f75da6ca69e30de31df46baf404eb05f3b1f66343313c83c446c4.jpg)
इसपर निनाद कहता है कि ‘मैं तुझे यकीन दिलाने के लिए क्या करूँ।’ विराट जवाब देता है कि मुझे और सई को आपकी और आई की सालगिरह मनाने की सहमती दे दीजिए।‘
/mayapuri/media/post_attachments/ab1c662983e82d7bd11106bf7b97bf3e720f95df1bce82f1f77bdf8a4f882c3b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)