Advertisment

सोनी टीवी के 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में ग्रेसी गोस्वामी की साड़ियां बन गईं एक खास फैशन

New Update
सोनी टीवी के 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में ग्रेसी गोस्वामी की साड़ियां बन गईं एक खास फैशन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर फिक्शन शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' अपनी दिलचस्प कहानियों के साथ दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है। इस शो की दमदार कहानियों के अलावा सभी एक्टर्स भी अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। अमृत का लीड रोल निभा रहीं ग्रेसी गोस्वामी को भी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बहुत-सी तारीफें मिली हैं। इस शो की वर्तमान थीम को ध्यान में रखते हुए अमृत आने वाले एपिसोड्स में कुछ खूबसूरत साड़ियां पहनी नजर आएंगी।

अपनेकिरदारकेअलग-अलगसाड़ीलुक्सकोलेकरग्रेसीगोस्वामीकहतीहैं, 'वक्त के साथ अमृत का किरदार भी विकसित हुआ है और मुझे लगता है कि यह उसके पहनावे में भी साफ़ नजर आता है। इस समय अमृत अपनी जिंदगी के जिस मोड़ पर है, वहां साड़ियां उसके किरदार को बखूबी परिभाषित करती हैं। अमृत की मासूमियत बरकरार रखते हुए उसके यह लुक्स, उसमें आत्मविश्वास और गंभीरता पैदा करते हैं, जिसकी उसे जरूरत है। यह मेरे लिए नया अनुभव था, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इन साड़ियों के साथ पूरा न्याय किया है और वो भी पूरे स्टाइल में!'

publive-image

देखते रहिए 'क्योंउत्थेदिलछोड़आए', हरसोमवारसेशुक्रवाररात 9 बजेसिर्फसोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजनपर।

Advertisment
Latest Stories