Advertisment

गुरू रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया सांग डूब गए इस दिन होगा रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
गुरू रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया सांग डूब गए इस दिन होगा रिलीज

सिंगर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला जल्द ही सांग डूब गए में नज़र आने वाले हैं। जिसकी जानकारी देते हुए गुरु रंधावा ने कई साडी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Advertisment

एक तस्वीर में अपने फैंस को टीज करते हुए गुरू ने तस्वीर शेयर की जिसमें लड़की का चहरा नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा- 'हम तुझमें इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में।'

इसके बाद गुरू ने एक अन्य तस्वीर पोस्ट की जिसमें गुरू के साथ उर्वशी को समुंद्र के किनारे एक दूसरे का हाथ पकड़कर भागते देखा जा सकता है। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक आउंटफीट में नजर आ रहे हैं।

उर्वशी को ब्लैक स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप कैर्री करते देखा जा सकता है वहीँ गुरु भी ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है- हंस तो रहे हैं लेकिन जोक क्या था @ urvashirautela

इसके बाद गुरू ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरो के बैक खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरू ने इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज डेट भी अन्नाउंस की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'डूब गए ओन अप्रैल 30th.'

Advertisment
Latest Stories