/mayapuri/media/post_banners/906d4fc15dc43e6d0f7eb5c3b2a7a79cdba77922047e5626b1a9cac64ca97a3b.jpg)
अभिनेता अपारशक्ति खुराना की पहली लीड रोल की फिल्म Helmet का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया कि अपारशक्ति एक मेडिकल स्टोर पर कोंडम खरीदने जाता है लेकिन आसपास खड़े लोगों के कारण खरीद नहीं पाता।
इसके बाद वो अपने दोस्त अभिषेक बेनर्जी और आशिष वर्मा के साथ एक चोरी प्लान करना है। उसने जिस ट्रक की चोरी की थी उसमें कोंडम्स मिलते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3696e9910cc920f66830c3849ccb7ed66084a929ca84b404946afcb50481943f.jpg)
अब वो इन कोंडम्स को बेचने का सोचता है लेकिन कोई भी स्टोर कोंडम नहीं खरीदता है। इस दौरान उसे पता चलता है कि वहां कोई कोंडम का इस्तमाल ही नहीं करता है। इसके बाद अपारशक्ति अपनी कम्पनी खोलता है जिसका नाम हेलमेट रखता है। अब वो लोगों को कोंडम का इस्तमाल करने के लिए जागरूक करता है।
/mayapuri/media/post_attachments/4918a27fc964c5f0c6334fa254b8286fee5905c18918891822bc6ea316460a5f.jpg)
फिल्म में अपारशक्ति के साथ प्रनूतन नज़र आएंगी। फिल्म में अपार लकी के रोल में दिखेंगे। वहीं प्रतूनत रूपाली के रोल में दिखेंगी। साथ ही उनके दोस्त अभिषेक और आशिष सुल्तान और माइनस के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म जी5 पर 3 सितंबर को प्रीमियर की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/7a839557119ab546efd0fb6a2316cbab2c35f82a3e1e19ab735bee2715879e1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a8a5c0dece1fd36f3d11f9eb049d86b1075128395b007cce98258614d8f70c9f.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/30/2025-10-30t111342472z-74ec3112-d9fe-429a-8247-f415751d-2025-10-30-16-43-42.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)