नेटफ्लिक्स द्वारा सिने वर्कर्स के अकाउंट में सीधे 5000 रुपये डालकर की गई मदद By Mayapuri Desk 02 Jul 2021 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर सिने वर्कस की अंब्रेला कही जाने वाली संस्था मदर बॉडी-फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलोई (FWICE) के अध्यक्ष-श्री.बी.एन.तिवारी जी बताते है कि नेटफ्लिक्स द्वारा 7500 वर्कस के खातो में सीधे 5000 रूपये की मद्दत पिछले लॉकडाउन में की गई थी जिन्हें मद्द त नही मिल पाया था उन 7500 वर्कस इस बार 5000 रूपये उनके खातो में डालकर कुल 15000 लोगों को नेटफ्लिक्स द्वारा मद्दत पहुचाया गया हैं। करण जौहर की संस्था यशराज फिल्म्स फाऊंडेशन के द्वारा एक महीने का राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है। #Rs 5000 #cine workers #Netflix #FWICE) #Federation of western india Cine Employees #karan johar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article