/mayapuri/media/post_banners/f10c92a8a23eeef7fcf0a3a89dd213e61f43f324fd3b2bf7e112441f5098497c.jpg)
हिना खान का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है और उनके सोशल मीडिया हैंडल यह सब कहता हैं। जी हां अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्लू बॉडी हगिंग स्ट्रैपलेस गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसे देख फैन्स की सांसे थम सी गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8efa3bb8f0b0da5b366c9ef438c1dd7ed6e6239e4270ede83b4a6e7beaa76092.jpg)
डिजाइनर निकिता टंडन के नीले रंग के अलंकृत गाउन में हिना खान काफी आकर्षक लग रही थीं। इस शानदार रॉयल ब्लू गाउन में हिना खान हीरे की तरह चमक रही हैं। हिना खान के बॉडी-हगिंग रॉयल ब्लू एम्बेलिश्ड गाउन में टफ सेक्विन वर्क हुआ हैं। जो निश्चित रूप से आपको उनके इस लुक का दीवाना बना रहा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0afe9431a5eb74f8be343e2ea1507a6da021307718218a3da62a0ac98b76132c.jpg)
इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'Cold as ice 🧊, but in the right hands she melts।'
/mayapuri/media/post_attachments/42f3b43f60f847a12078ac75f333de49ab11c8974cc14e293c6fcfd80fe2bf50.jpg)
साथ ही बतादे हीना ने अपने लहराते खुले बालों के साथ कैमरे के लिए कुछ बेहतरीन पोज भी दिए। हिना खान ने अपने लुक को हैवी डायमंड चोकर से एक्सेसराइज़ किया। मेकअप के लिए हिना खान ने ब्लू मेटैलिक आईज और न्यूड लिपस्टिक के साथ कॉमपलीट किया।
/mayapuri/media/post_attachments/1f466a4e454d18957d25ced22affe6caf44833b85842b966b6855658fb90c34b.jpg)
हीना के लुक को देख फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। इन्टरनेट पर हर तरफ हीना का यह लुक तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/dbd4a4bdbb262373f9a4ff982956096d416500b476dc86e74c356ca3272e5f2e.jpg)
काम के मोर्चे पर बात करे तो, हिना खान को आखिरी बार उनके नवीनतम संगीत वीडियो 'मैं भी बरबाद' में देखा गया था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)