हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन By Mayapuri Desk 06 Nov 2020 | एडिट 06 Nov 2020 23:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर कोविड 19 महामारी को देखते हुए इस वर्ष हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 को भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह में पुरस्कारों के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (जूरी अध्यक्ष), IMPPA- इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टी.पी. अग्रवाल, नेशनल अवार्ड्स जूरी के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ निर्देशक राहुल रवैल, फिल्म फाइनेंसर और निर्माता श्याम श्रॉफ, अनुभवी पत्रकार और एडिटर फिल्म इन्फॉर्मेशन कोमल नाहटा, FWICE- फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोयी के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी है यह बताया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने। उन्होंने आगे बताया की जूरी पुरस्कार समारोह के लिए पुरस्कार विजेताओं को अंतिम रूप दे रही है जो 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह की शुरुआत शत्रुघ्न सिन्हा की अध्यक्षता में 12 नवंबर, 2017 को विज्ञान भवन में हुई थी। इस समारोह का उद्देश्य हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर मान्यता देना क्योंकि हिंदी भारत की लिंक भाषा है जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी सिनेमा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। ICMEI के महासचिव अशोक त्यागी ने बताया की हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह को 2017 में विजय कुमार गोयल, 2018 में विजय सांपला और सत्य पाल सिंह और 2019 में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। #शत्रुघ्न सिन्हा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article