/mayapuri/media/post_banners/46d8c0a7bb57c6e999ebe322bddb8cf595caa6a9de917b23da58f2f0f7c08ae2.jpg)
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर का बेबी शावर होस्ट किया गया था जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं जब पिता अनिल कपूर को बेटी की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया?
अनिल कपूर ने शेयर की थी फीलिंग्स
/mayapuri/media/post_attachments/6023fac21789f0f4fcb507371202a89772179899c7699c6300d097c885829f25.jpg)
अनिल कपूर ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि, "सोनम ने सबसे पहले अपनी मां को फोन पर मां बनने खुशखबरी दी थी, जब मैं पत्नी के बराबर में ही बैठे था. सुनीता ने जब मुझे खुशखबरी सुनाई तो मेरी आंखें छलक पड़ीं".
/mayapuri/media/post_attachments/31a6f55acbe851bb6aff00c7a0eb09405d60297cf8252aa3860b469239baf241.jpg)
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने बताया कि सोनम कपूर किस तरह की मां नहीं बनना चाहतीं. अनिल कपूर ने बातचीत में कहा कि "आजकल मांएं ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गई हैं. जब मैं अपनी पत्नी से बातें सुनता हूं, तो मुझे लगता है कि आपको ज्यादा प्रोटेक्टिव नहीं होना चाहिए".
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल
/mayapuri/media/post_attachments/a03f3f9faea2329e1070adc2a41fa0ded02408b7c077d634f725f04264566bd4.jpg)
हाल में ही अनिल कपूर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आए थे जो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दर्शक इस फैमिली इंटरटेनर को देखना पसंद कर रहे हैं.
असना जै़दी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)