/mayapuri/media/post_banners/48f8d64580c3cb8fd800367b03005ec4fd81137e1d4fffdd98fb7f508ec778bb.jpg)
फ़िल्म 'फाइटर' के अलावा नितेश तिवारी कृत मधु मंतेना की बहुचर्चित भव्य बजट की प्रोजेक्ट 'रामायण' में रितिक रोशन को भगवान राम और माता सीता की भूमिका में दीपिका पादुकोण को लिए जाने की खबर जब धीरे धीरे मन्द पड़ने लगी तभी एक बार फिर से बॉलीवुड में तीन सौ करोड़ में बनने वाली इस फ़िल्म के शुरू होने की तैयारी वाली खबरें तूल पकड़ने लगी।
खबरों की माने तो निर्माता मधु मंतेना ने फैंटम फिल्म्स से अपनी शेयर्स वापस ले ली है और अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने को रेडी हैं। रामायण की भव्यता को पूरी छटा के साथ प्रस्तुत करने के लिए इसे थ्री डी में बनाया जाएगा। तो देर किस बात की? बात दरअसल यह है इस फ़िल्म के मेकर्स पहले अच्छी तरह इस विशाल एपिक पर शोध कार्य कर लेना चाहते हैं ताकि इस कथा का कोई एस्पेक्ट छूट ना जाए।
अब फ़िल्म प्रेमियों को इस बात की धुकधुकी लगी है कि कहीं रितिक और दीपिका की जोड़ी को रद्द ना कर दिया जाए क्योंकि रितिक को राम जी के रूप में और दीपिका को सीता मैया के किरदार में देखने को लोग हद से ज्यादा उत्सुक हैं। बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म दो भागों के सिरीज़ में बनेगी।