Advertisment

मैं एक प्राउड इंडियन हूं: हीना खान

author-image
By Mayapuri Desk
मैं एक प्राउड इंडियन हूं: हीना खान
New Update

कश्मीर में जन्मी मशहूर अभिनेत्री हीना खान अपनी फिल्म “लाइन्स” को लेकर “कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में अपना जलवा विखेर चुकी हैं।स्वतंत्रता दिवस की चर्चा चलने पर वह कहती हैं- “अभिनय करते हुए मेरे लिए मेरा देश ही सब कुछ है। मुझे भारत का नागरिक होने का गर्व है। मैं एक प्राउड इंडियन हॅूं। मैं खुद को बहुत ही ज्यादा इंडियन मानती हूं।क्योंकि हमारे देश में बहुत कुछ ऐसा है, जो किसी अन्य देश में नही है।मैंने बहुत देषों की यात्राएं की हैं।

इसलिए मैं यह बात दावे के साथ कह रही हूँ। मैंने देखा है कि बाहर के लोग कैसे हैं।हमारे जैसा कल्चर, सांस्कृतिक समृद्धि, भाषाएं,खानपान और हास्पीटालिटी कहीं नहीं मिलेगी। विदेषों में सब कुछ खुद करना पड़ता हैं वहा होटलों में खुद ही सब कुछ करना पड़ता है। वहां कोई आपकी सेवा, आपकी आवभगत नही करता।पर हमारे भारत देश में लोगों को दूसरों का स्वागत करना, दूसरों को खिलाना पिलाना सुखद अहसास दिलाता है। मेहमाननवाजी सीखने, देखने व समझने के लिए लोगों को हिंदुस्तान ही आना पड़ेगा।”

स्वतंत्रता की चर्चा चलने पर  हीना खान कहती हैं- “हम आजाद हैं। हम सभी अपने देश से प्रेम करते है। देशभक्ति कोई दिखाने की वस्तु नही है।अगर जनता मजबूत रहेगी, एक जुट रहेगी, तो हमारा संविधान,हमारा देश,देश के प्रति प्रेम, लोकतंत्र सब कुछ मजबूत रहेगा। देश जनता चलाती है। जब जनता एक साथ है, तो इसे कोई दूसरा नुकसान नही पहुंचा पाएगा।”

#heena khan #about Heena Khan #Heena Khan cance film festival #Heena Khan film line
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe