हमेशा यही उम्मीद पाली है कि अपने हुनर के जरिए मैं सामाजिक बदलाव ला सकूं: रणवीर सिंह By Mayapuri Desk 13 May 2022 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर सुपरस्टार रणवीर सिंह यशराज फिल्म्स की ‘जयेशभाई जोरदार’ में अभिनय कर रहे हैं, जो बड़े पर्दे की एक ऐसी फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें इंडियन सिनेमा के दुर्लभ हीरो और हीरोइज्म का एक नया ब्रांड दिखाई देगा। रणवीर एक ऐसे असंभव हीरो की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने अजन्मे बच्चे और पत्नी के लिए सीना तान कर खड़ा हो जाता है और इस प्रक्रिया में उसे मौजूदा पितृसत्तात्मक समाज का प्रतिनिधि बन चुके अपने ही परिवार का सामना करना पड़ता है। रणवीर की राय में इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए और वह उम्मीद कर रहे हैं कि पूरा भारत इसे देखेगा और अपने परिवारों में बेटियां होने का जश्न मनाएगा! उन्हें आशा है कि इस फिल्म के असर से हमारे देश में सकारात्मक सामाजिक बदलाव आएगा। वह कहते हैं, “मेरे खयाल से जिस दौर में हम रह रहे हैं, उसके लिए जयेशभाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। मुझे लगता है कि यह हमारे समाज में मौजूद कुछ बुराइयों का आईना है। मैं बड़ा खुश हूं कि मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसमें इतना प्रासंगिक, उपयुक्त और मुनासिब सोशल मैसेज मौजूद है, इसके बावजूद एक एंटरटेनर के रूप में इस फिल्म को बहुत सराहा और पसंद किया जा रहा है। यह उन चीजों में शामिल है, जिनकी मेरे अंदर बैठा प्योरिस्ट हमेशा उम्मीद करता था। उम्मीद यही थी कि अपने हुनर, आर्ट के माध्यम से मैं सामाजिक बदलाव ला सकता हूं।” रणवीर आगे बताते हैं, “यह मेरे साथ हो चुका है। मैं आपको बताऊं कि कभी-कभी ऐसी फिल्में देखता हूं जिनका मेरे सोचने के तरीके, मेरी विचार प्रक्रिया पर गहरा प्रभाव पड़ता है। मैंने कोई-कोई फिल्म रिलीज होने के बाद सामाजिक बदलाव होते अपनी आंखों से देखा है और यही सिनेमा की असली ताकत है। जयेशभाई जोरदार की टीम में शामिल होने के नाते मुझे वाकई इस बात की खुशी है कि हम सिनेमा की इसी ताकत का इस्तेमाल करने और लोगों के रवैये को बदलने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म सकारात्मक तरीके से सामाजिक बदलाव लाएगी।” समाज पर किए गए जोरदार सटायर ‘जयेशभाई जोरदार’ को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी अभिनय कर रही हैं। बॉलीवुड की बिग स्क्रीन पर रणवीर के साथ यह उनका डेब्यू है। इस फिल्म को डेब्यूटांट दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है, जो आज पूरे विश्व में रिलीज हो रही है। #ranveer singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article