/mayapuri/media/post_banners/d47dcc926a33805f6d276ded009fa962dba416cfce1bb385e08df137719e8881.png)
11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अभी तक ये फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पाई है. ये फिल्म हॉलीवुड की फ़ॉरेस्ट गम्प (Forrest Gump) का इंडियन अडाप्टेशन है. मगर फिल्म का ट्रेलर दर्शकों का दिल नहीं जीत पाया. इसके साथ ही आमिर को खूब ट्रोल भी किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/84a535c87583a828f9f54a3b285d20dd82e9c1b9fd311a83e456be025821735d.jpg)
हम सब जानते हैं कि आमिर खान मार्केटिंग के किंग है और इसीलिए वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीब निकाल रहे हैं. अब खबर ये है कि आमिर अपनी फिल्म का दूसरा ट्रेलर जल्द दर्शकों के साथ शेयर करेंगे. ये ट्रेलर 30 जुलाई या 1 अगस्त तक रिलीज़ किया जा सकता है. फिल्म का पहला ट्रेलर लोगों को पसंद नहीं आया था यही वजह है कि फिल्म को नेगेटिव रिस्पांस मिला और इसलिए अब मेकर्स एक दूसरी कोशिश कर रहे हैं फैंस के दिल में जगह बनाने की.
/mayapuri/media/post_attachments/b2de93f7259506a052a7f159a36062edaddec4b44582825172fccf7dc9f20aef.png)
पूरी इंडस्ट्री की नज़रें ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ पर टिकी हुई है. इस समय जब बॉलीवुड की ज़्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रहीं हैं तो ऐसे में क्या आमिर खान का जादू चल पाएगा? क्या ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों को पसंद आएगी या इस फिल्म का भी वही हाल होगा जो इस वक्त बाकी बॉलीवुड फिल्मों का हो रहा है? इसी के साथ 11 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ से भिड़ेगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)