Advertisment

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

author-image
By Mayapuri Desk
लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड
New Update

हाल ही में “यषी फिल्मस” ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके” का ट्रेलर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आते हैं, जबकि उनके साथ ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री  सहर अफसा की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है।

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

ट्रेलर देखकर इस बात का अहसास होता है कि फिल्म की कहानी लंदन की पृष्ठभूमि की है। जहां खेसारीलाल यादव पैसे कमाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सहर अफसा का किरदार एक अमीर बाप की अल्हड़ और बिगड़ी हुई लड़की का है, जिसकी शादी के लिए उसके पिता को एक सुयोग्य वर की तलाश है। तभी उन्हें खेसारीलाल यादव के बारे में पता चलता और उनसे सहर की शादी हो जाती है। लेकिन शादी के बाद खेसारी अपने ससुर से ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’पैसे ऐंठने में लगा होता है। और एक दिन 5 लाख पाउंड पर हाथ मार देता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

रजनीश मिश्रा की कहानी है, तो जाहिर है कि यह साफ सुथरी और महिलाओं को कंफर्टेबल फील कराने वाली ही होगी। वैसे वह अपनी फिल्म को लेकर दावा भी कर चुके हैं कि यह नए कॉन्सेप्ट की उम्दा फिल्म है।

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

जबकि फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल अभी से दावा कर रहे हैं कि उनकी यह फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली है। अभय सिंन्हा कहते हैं-”लोग इसे दिल खोल कर प्यार देने वाले हैं। हमारा प्रयास एक सार्थक सिनेमा बनाने की हमेशा से रही है, इसी को लेकर हमने यह फिल्म बनाई है। हमने  फिल्म को लंदन में जरूर फिल्माया है, लेकिन इस फिल्म में परदेस में भोजपुरी की आत्मा को लोग फील करेंगे।”

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके” का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है। फिल्म के संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा, गीतकार रजनीश मिश्रा, प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी, नृत्य निर्देशक रिकी गुप्ता और कैमरामैन मुकेश शर्मा हैं।

लंदन में खेसारीलाल यादव ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उड़ाए अपने ससुर के 5 लाख पाउंड

#khesarilal yadav #Chori Chori Chupke Chupke #bhojpuri star Khesarilal Yadav #5 lakh pounds #in London
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe