Advertisment

सोनी टीवी के 'विघ्नहर्ता गणेश' में विक्रमादित्य ने दिया मीरा बाई को विष पिलाने का आदेश

author-image
By Mayapuri Desk
सोनी टीवी के 'विघ्नहर्ता गणेश' में विक्रमादित्य ने दिया मीरा बाई को विष पिलाने का आदेश
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' शाम 6:30 बजे के प्राइमटाइम स्लॉट पर प्रसारित हो रहा है और टेलीविजन स्क्रीन पर कमाल कर रहा है। भगवान गणेश से जुड़े हिंदू शाश्वत सत्य पर आधारित वर्तमान ट्रैक में मीरा बाई (लवीना टंडन) और चित्तौड़ के नए राजा, विक्रमादित्य की कहानी दिखाई जा रही है। आगामी ट्रैक में राजा विक्रमादित्य, दयाराम और बिंदिया के साथ 'गिरधर' की मूर्ति पर आवरण चढ़ाने पर विचार करेंगे। बाद में मीरा बाई मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति को ना पाकर परेशान हो जाती हैं। लेकिन, भगवान कृष्ण में अटूट श्रद्धा और विश्वास रखने के कारण उन्हें भरोसा होता है कि वो उनसे दूर नहीं रह पाएंगे और जल्द ही वापस लौट आएंगे।

शो में आगे दिखाया जाएगा कि जब मीरा बाई को पता चलेगा कि मूर्ति असल में चोरी हो गई है, तो वे क्रोधित हो जाती हैं। लेकिन, वो सकारात्मक बनी रहेंगी और प्रभु में अपना विश्वास रखेंगी। बाद में, यह दिखाया जाएगा कि मूर्ति, स्वयं ही मंदिर तक पहुंच जाती है और दयाराम को कैद हो जाएगी, जिससे विक्रमादित्य की विफलता उजागर होगी और मीरा बाई के विश्वास की जीत होगी।

सोनी टीवी के

मीरा बाई की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि राजा की विश्वस्त बिंदिया दावा करेगी कि उसने मीरा बाई को देर रात किसी से बात करते हुए देखा था। इस आरोप पर मीरा बाई राजा विक्रमादित्य को समझाती नजर आएंगी कि वो तो अपने भगवान कृष्ण से बात कर रही थीं। जब वो उन्हें समझाने में नाकाम रहती हैं तो राजा विक्रमादित्य अपने आदमियों से मीरा बाई को विष (जहर) पिलाने का आदेश देते हैं। वे दयाराम को अपने हाथों से मीरा बाई के पेय में विष मिलाने के लिए कहेंगे। दयाराम इसे जगन्नाथ का प्रसाद बताकर मीरा बाई को पिलाते नजर आएंगे।

क्या रानी और उधा बाई मीरा बाई के प्राण बचा पाएंगे?

देखिए विघ्नहर्ता गणेश, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 6:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

#Sony Tv #Meera Bai #Sony TV's Vighnaharta Ganesh #Vikramaditya orders Meera Bai #Vikramaditya orders Meera Bai to be poisoned
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe