/mayapuri/media/post_banners/9f4f005718a05d92a577cb721fea4cb9fdf932c66dc5f0109d63c3a5b97c4aaf.jpg)
लम्बो इंतजार के बाद आखिरकार सोनी टेलीविज़न के शो Indian Idol 12 का फिनाले आ ही गया। शो के फिनाले को लेकर कंटेस्टेंट, जजेज और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/44984799002f2791c59eb73431e7f64d47a9d4068a8c74d1076bff124b972655.jpg)
इस शो को कई सारे सिंगर्स और सेलेब्स ने जज किया लेकिन अंत में जज की कुर्सी पर हिमेश रश्मिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ बने रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/60fe2e90bd5a51a9d5fc2f64a824f01ade39b694c083219e5fc094ac8b1002d5.jpg)
शो कल यानी की 15 अगस्त के मौके पर सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट होगा जो 12 बजे दोपहर से लेकर रात के 12 बजे तक लाइव होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/e62951357705c15dd45796e1fde3676c8ed7235f2bae16201ed215b30e84452a.png)
फिनाले एपिसोड में कई सारे सेलेब्स नज़र आएंगे और प्रफॉर्म करेंगे। शो पर शेरशाह की कास्ट सिंद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नज़र आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/8f9c1b33db3df41c4a7f35e97f00666cb7de28d6d0412e56580d5cdb647b1ad2.jpg)
साथ ही शो पर अलका याग्निक और कुमार सानू भी कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाएंगे। इस दौरान अलका दिग्गज गायिका लता मंगेश्कर के गाने गाएंगी वहीं कुमार सानू अपने गानों को गाने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/83a18b1078e965e1806748f8e92bdd3c93be550b2411d28fa096f9692fc6a407.jpg)
टॉप 6 कंटेस्टेंट पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल टौरो और शनमुख प्रिया फिनाले में प्रफॉर्म करने वाले हैं। आज इन 6 कंटेस्टेंट में से हमें एक इंडियन आइडल मिल जाएगा। शो को आदित्य नारायण होस्ट करने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e6a2d534d1b87fe82361b89f079b49c4f57f9d498084c91d37f52b99592c94df.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)