Indian Idol 12: रणधीर कपूर ने गाना 'एक राधा एक मीरा' से जुड़ी दिलचस्प कहानी बताई

author-image
By Pragati Raj
New Update
Indian Idol 12: रणधीर कपूर ने गाना 'एक राधा एक मीरा' से जुड़ी दिलचस्प कहानी बताई

पिछले हफ्ते शो इंडियन आईडल सीजन 12 पर अभिनेता रणधीर कपूर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आए थे। शो पर कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने ‘एक राधा एक मीरा’ गाया। इसके बाद रणधीर कपूर ने इस गाने जे जुड़ी दिलचस्प बात बताई।

रणधीर कपूर ने कहा- “मैं और मेरे पिताजी दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राज कपूर दिल्ली एक शादी समारोह में गए हुए थे। वहां रवींद्र जैन गाना ‘एक राधा एक मीरा’ गा रहे थे। राज कपूर आगे की रो में बैठे हुए थे। उन्होंने रवींद्र जैन से ये गाना दूबारा गाने को कहा।”

रणधीर कपूर ने आगे बताया कि “उन्होंने रवींद्र जैन से पूछा कि क्या वो गीत उन्हें देंगे। वो तुरंत मान गए। इसके बाद पिताजी ने इस गाने का इस्तेमाल फिल्म 'राम तेरी गांगा मैली' में किया।”

शो के दौरान रणधीर कपूर ने कंटेस्टेंट अरुणिता की जमकर तारीफ की। उन्होंने अरुणिता को प्रफॉमर बताया। शो इंडियन आईडल सीजन 12 को हिमेश रेश्मिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज कर रहे हैं।

#EK RADHA EK MEERA #Randhir kapoor #Indian Idol 12
Latest Stories