/mayapuri/media/post_banners/b0e301ff7c0986ce92f908022554a9d3fe586060880afa89c81ef28f3e6b5d04.jpg)
असाधारण साम्राज्य, काम वासना और पीरियड ड्रामे से भरी वेबसीरीज ‘पौरूषपुर’ का ट्रेलर हो रहा है वायरल
- शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के करीब लगती है
‘‘ ऑल्ट बालाजी’’ और ‘‘जी 5’’ अपने दर्शकों के एक बहु प्रतीक्षित पीरियड वेब सीरीज ‘‘पौरूषपुर’’ लेकर आ रहे हैं, जिस तरह की वेब सीरीज संभवतः ओटीटी प्लेटफार्म पर अब तक नहीं आए है। पौरूषपुर की दुनिया में प्यार, वासना, खून से सनी तलवारें, काम वासना, शाही प्रतिशोध, पितृसत्ता व सत्ता के बीच लड़ाई और लैंगिक संघर्ष के अलावा कठिन संवाद, शानदार सेट और एक ऐसा निर्णय है, जो पूरे राज्य के सामाजिक ताने-बाने पर सवाल खड़ा करता है! ‘‘ ऑल्ट बालाजी’’ निर्मित यह वेब सीरीज उसकी पिछली वेबसीरीजों की ही तरह सेक्स फॉर्मूले पर आधारित है। इसके ट्रेलर के लिहाज से यह प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के करीब लगती है, जहां बंद दीवारों के रहस्यों पर से पर्दे उठाए गए हैं।
इस वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत पौरुषपुर के शाही महल से होती हैं, जहां काम वासना में लिप्त राजा भद्रप्रताप सिंह (अन्नू कपूर) स्त्रियों को सिर्फ शारीरिक भोग की वस्तु समझते हैं। ऐसा करने में नाकाम रहने वाली रानियां महल की दीवारों पर तस्वीरों में टांग दी जाती हैं। ऐसे में राजा की वासना को संतुष्ट करने और खुद को बचाने के लिए रानी मीरावती (शिल्पा शिंदे) महल में नई रानियों को लाती रहती हैं। मगर रहस्य तब गहराने लगता है, जब अजीब तरह से यह नई रानियां गायब होने लगती है। इस बार मीरावती रानी के रूप में दासी काला (पोलोमी दास) को लेकर आती हैं, जिसका युवराज के साथ प्रेम संबंध है। राजा का यौन शिकार बनने के बाद दासी काला अचानक महल से गायब हो जाती है। सदियों से महिलाओं को दबाए और सताए जाने से आहत रानी मीरावती इसके खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंकते हुए किन्नर बोरिस (मिलिंद सोमन) से मदद माँगते हुए युद्ध के लिए कहती हैं। ट्रेलर में बोरिस का राजा से महिलाओं के साथ भेदभाव पर उठाए गए सवाल से सीरीज की कहानी तथा दूसरा आयाम भी पता चलता है।
पौरूषपुर साम्राज्य की साहसिक और क्रूर कहानियों में कई मोड़ लाते हैं
/mayapuri/media/post_attachments/5c77a9e1c033779361a415634d497264433b7e7606f27f897c02234eb62a2831.jpg)
किन्नर बोरिस (मिलिंद सोमन) राज्य के नियमों पर सवाल उठाते हैं और क्रांति की शुरुआत करने वाले भी हैं। भानू (साहिल सलाथिया), वीर सिंह (शहीर शेख), काला (पोलोमी दास), प्रिंस आदित्य (अनंतविजय जोशी) पौरूषपुर साम्राज्य की साहसिक और क्रूर कहानियों में कई मोड़ लाते हैं।
ट्रेलर एक दिलचस्प नोट पर समाप्त होता है, जो एक क्रांति के लिए स्वर सेट करता है। वीर सिंह घोषणा करता है, ‘‘पौरुषपुर गिरेगा ... और हमारा प्यार इस्तेमाल किया।‘‘
‘‘रानी मीरावती दिमाग की सुंदरता का एक आदर्श उदाहरण हैं' शिल्पा शिंदे
पौरूषपुर एक 16 वीं शताब्दी में पुरुषों और महिलाओं के बीच की रंगभेद कानूनों के बारे में एक कहानी ' एकता कपूर
वेब सीरीज ‘‘पौरुषपुर’’ के टेªलर में क्रूरता और वासना में लिप्त शासक के तौर पर अनु कपूर प्रभावी नजर आ रहे हैं, तो अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अपने नए अंदाज में खूब जंची हैं। इस पीरियड ड्रामा वेब सीरिज का कैनवास वृहद और भव्य है।