/mayapuri/media/post_banners/a530e3cf11485d292f029fd05b3b633963fdcbe6b49413d7c30f82fa9bd46698.jpg)
शो सुपर डांस चैप्टर 4 को होस्ट करने के बाद अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को भी जज करने वाली हैं। जी हाँ ये सच है। कुछ समय पहले ही शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सेयर कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है कि शो का ऑडिशन शुरू हो गया है।
शो की जानकारी देते हुए शिल्पा ने कैप्शन लिख- “देश एक, प्रतिभा अनेक! भारत के पास बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और उनसे मिलने का समय आ गया है, ब्रेकिंग न्यूज केवल #IndiasGotTalent ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे! मैं बहुत उत्साहित हूं आप सब से मिलने के लिए, एक नए शो के साथ #आईजीटी के मंच पर। ऑडिशन के लिए @sonyliv ऐप डाउनलोड/अपडेट करें।”
बता दें कि शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट पहले कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता था। लेकिन इस साल शो सोनी चैनल पर ऑन ऐयर होगा।
शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है। पिछले दिन ही ये खबर सामने आई थी।