गणेश वंदना और देशभक्ति के सुरीले गाने और गाजे बाजे के साथ देश के विविध क्षेत्रो में कार्य करने वाले और देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करने वाले महानुभावों का वरच्युअल इवेन्ट में सम्मान कीया गया. देशभक्ति के सुरीले गाने और गाजे बाजे के साथ देश के विविध क्षेत्रो में कार्य करने वाले और देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करने वाले महानुभावों का वरच्युअल इवेन्ट में सम्मान कीया गया.१२ अगस्त इन्टरनेशनल डायमंड डे उमंग और संगीत से सम्मान समारोह हीरे की तरह चमक उठा.
इन्टरनेशनल डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया द्वारा विश्व में हीरे की अपनी चमक और व्यापार के व्यापक दष्टिकोण के साथ प्रथम स्थान पर स्थापित भारतीय हीराउद्योग के साथ-साथ सभी क्षेत्रों के उद्योगों के प्रति मान और सम्मान की भावना रखते हुए डायमंड डे की स्थापना की है. पिछले १२ वर्षो से इन्टरनेशनल डायमंड डे को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है. जैसे अक्षयतृतीया के दिन हम सोना खरीदते है. धनतेरस के दिन चांदी की खरीदी , ठीक वैसे ही डायमंड डे के दिन हीरा खरीदकर हमारे देश के हीरा व्यापारी और भारतीय रत्नकलाकारों का मान बढाने हेतु हार्दिक जी हुंडिया द्वारा १२ अगस्त का यह दिन विश्व को भेंट किया है. वर्ष २०२० और २०२१ में पूरा विश्व कोरोना के भयानक संक्रमण से झूझ रहा था, इसलिए गत वर्ष की तरह इस साल का इन्टरनेशनल डायमंड डे भी वरर्चुअल इवेन्ट के रूप में बहुत ही हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया.
गणेश वंदना के साथ समारोह का प्रारंभ भारती नायक के बॉलीवुड ओरकेस्ट्रा के महिला सांजीदो ने संगीत की मधुर धुन के साथ किया. इस समारोह के लाफरटर शो के लोकप्रिय कॉमेडियन धारशी बरेडीया ने अपनी मधुर भाषा और अनोखे अंदाज़ में इन्टरनेशनल डायमंड डे के बारे में बताते हुए समारोह को गती दी. प्रार्थना, गीत और संगीत से पूरा माहौल एक नई उर्जा से आच्छादित हो गया , जिसकी शोभा देखते ही बनती थी. इन्टरनेशनल डायमंड डे के इस समारोह के उत्सवमूर्तिओं को कोहीनूर ऑफ इन्डिया सम्मान से सम्मानित किया गया.
इन्टरनेशनल डायमंड डे के इस वरर्चुअल इवेन्ट में झुम ,फेशबुक और युट्यूब के लाइव कार्यक्रम को विश्व के कोने कोने में लोगों ने देखा. इन्टरनेशनल डायमंड डे हार्दिक हुंडिया जी द्वारा संस्कृति का मान विश्वभर में बढाया और कोहिनूर ओफ इन्डीया मानवरत्नो का अद्वितीय सम्मान करके मानवरत्नो की सुवास जग में फैलाने का अद्वभुत कार्य किया है. इस वर्चुअल कार्यक्रम को देश विदेश के लोगों ने देखा . डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया जी एंव सुनीता हुंडिया द्वारा ओनलाइन जुड रहे महानुभावों का हाथ जोड़कर स्वागत कर रहे थे. इस कड़ी में स्वर्गीय स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर (दीदी ) , स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय रोहीणी गवाणकर,
अयोध्या और ज्ञानव्यापी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपना पारदर्शी पक्ष रखने वाले वरिष्ठ धाराशास्त्री श्री हरी शंकर जैन , पूर्व कमिश्नर और वर्तमान में भारत सरकार में सासंद श्री सत्यपाल सिंह , अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ धारा शास्त्री श्री शिरिल श्रॉफ , गुजरात के जयहिंद अखबार के मालिक श्री यशवंतभाई शाह, सुवर्ण उद्योग के प्रसिद्ध व्यापारी श्री बिपिन पुनमिया , गुजरात के न्यायाधीश श्री जयेश भैरवीया, श्री प्रवीणजी दीक्षित पूर्व डी जी पी , महाराष्ट्र , श्री शैलेश भाई लोढ़ा कवि और तारक मेहता फेम कलाकार , श्री महेन्द्रभाई गांधी हीरे के व्यापारी , श्री रोहितभाई शाह हीरे के व्यापारी , श्री राघव मोहन जयरथ, सीक्रेट ओफ़ कोहिनूर के डिरेक्टर उत्सव मूर्तिओं का दिनांक १४ अगस्त को संगीत और सुमधुर गानों के साथ ओनलाइन कोहिनूर ओफ इन्डिया सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में छोटी उम्र में चीनी कम फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चनजी के साथ बेहतरीन अभिनय करने वाली स्वीनी खारा अब कानून जगत की जानी मानी एडवोकेट है आज के कार्यक्रम में ओनलाइन जुडकर उन्होंने हार्दिक हुंडिया जी को डायमंड डे की शुभकामनाएं प्रदान की. डायमंड किंग और मेन ओफ दी मिलिनेयर श्री भरत भाई शाह ने ओनलाइन जुडकर अपनी और से डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया जी को आर्शिवचन दिये..चैनई के डीजी टैक्सपेयर सर्विस निदेशालय के वरिष्ठ श्री समीर वानखेड़े जी ने वर्चुअल इवेन्ट से जुड़कर डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया जी को शुभकामनाएं दी.जाने माने भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार श्री गोविंदा आहुजा जी ने हार्दिक हुंडिया जी को इन्टरनेशनल डायमंड डे की शुभकामनाएं अपने विडियो संदेश के द्वारा भेजी. इस अवसर पर निर्माता हार्दिक हुंडिया जी, लेखक , संगीतकार और गायक रवि जैन द्वारा विश्व में पहली बार हीरे पर बने गाने को उत्साह और उमंग के साथ गाया गया. सम्मानित उत्सवमूर्ति और डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया जी के साथ जाने माने हास्य कलाकार धारसी बरेडीया , बोलीवुड आर्केस्ट्रा के कलाकार और भारती नायक के साथ इस कार्यक्रम में अमृत महोत्सव की धूम थी , कोहिनूर ओफ इन्डिया सम्मान के साथ साथ देशभक्ति में समारोह रंग गया था.तिरंगा लहेराते हुवे देशभक्ति में रंगा यह कार्यक्रम और ओनस्क्रीन उत्सवमूर्तिओं के इन्टरनेशनल डायमंड डे के दिन कोहिनूर ओफ इन्डिया सम्मान कार्यक्रम भव्य रुप से संपन्न हुआ.