Advertisment

क्या राजनीति में आने वाली है कंगना रनौत?

New Update
क्या राजनीति में आने वाली है कंगना रनौत?

इन दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। इसी सिलसिले में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने कई बातों पर खुलकर जवाब दिया। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक़ प्रमोशन के दौरान कंगना से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा- “मैं अभी राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं हूं, मुझे अभिनय करके खुद के मुकाम को हासिल करना है। मैं दो-तीन फिल्में साइन कर चुकी हूं और इन फिल्मों की शूटिंग इसी साल शुरू की जाएगी।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो आने वाली एक फिल्म में पंजाबी किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।

Advertisment

publive-image

हाल में पंजाब से आ रही आपराधिक गतिविधियों की खबर के बारे में भी कंगना से सवाल पूछा गया। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा- “यहां जो भी आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं चाहे जिहादी हो या खालिस्तानी, इन सभी से कानून-व्यवस्था से निपटा जाना चाहिए। इसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” कंगना ने आगे कहा- “पंजाब भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा, कोई इसे अलग नहीं कर सकता। कुछ लोग एक अलग देश की मांग करते है इसका मतलब ये नही कि हम उन्हें अपने देश का हिस्सा दे दें और ऐसे में हम उन नागरिकों का समर्थन नहीं करते।”

publive-image

Advertisment
Latest Stories