/mayapuri/media/post_banners/f761613a4415e51a8dd0b64b9524644dfdb60b93c56d9d323e43c417388752ce.jpg)
बॉलीवुड पर राज करने वाली कटरीना कैफ़ काफ़ी लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर हैं. करण जौहर की बर्थडे पार्टी के बाद से ही कटरीना नज़र नही आईं, ना ही एयरपोर्ट पर और ना ही किसी और इवेंट पर. अब ऐसे में फैंस ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कहीं कटरीना कैफ़ प्रेग्नेंट तो नहीं. इतना ही नहीं, कुछ फैंस की थ्योरी ये भी कहती है कि कटरीना अपने बर्थडे के दिन अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट करेंगी जो कि 16 जुलाई को है.
/mayapuri/media/post_attachments/e67888945c082bb988e159db6cdcf691789056e50334841938b60492552b8cbe.jpg)
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना ने करण जौहर के फ़ेमस चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' के सीज़न 7 में आने से भी मना कर दिया था. क्या इसकी वजह कटरीना की प्रेग्नेंसी तो नही? वैसे कटरीना प्रेग्नेंट हैं या नहीं ये बात अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाई है, लेकिन उनका इस तरह से अचानक लाइमलाइट से दूर होना फैंस को इस तरह के अंदाज़े लगाने के लिए मजबूर कर रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/ecc4c34fd56cf6595be4c654b9fc0d02a4ba2b59c2abbc395fd2dc3b3f2ac596.jpg)
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ की शादी 9 दिसंबर, 2021 को हुई थी. अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो कटरीना जल्द ही फिल्म 'फ़ोन भूत' में नज़र आएंगी. ये फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
-सृष्टी आनंद
/mayapuri/media/post_attachments/5e9dbc888f29507c7bb75ee667b21dd093ffe133959b0550f1061e4d22350370.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)