/mayapuri/media/post_banners/9eb416c57af207315721427d8e5f66ca1e977313e148eeb3ec1e599a1ff43394.jpg)
बॉलीवुड टाउन की दिवाली हमेशा से ही काफी सुर्खियों में रहती है। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल में से एक हैं। इसी के साथ उनके दोनों बच्चे भी इंटरनेट पर छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर करीना-सैफ के दोनों बेटों तैमूर और जेह की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें करिश्मा कपूर की गोद नें लाडले जेह है।
/mayapuri/media/post_attachments/9a7f78d4f741e65067ff5ece5113bf55fcf633c234b91d551d0222bffe5fa7b8.jpg)
आपको बता दें कि, करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ने एक साथ में दिवाली सेलिब्रेट की। करिश्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह जेह को गोद में लिए हुए हैं। एक्ट्रेस ने आलिव ग्रीन कलर का सूट पहना है जिस पर एम्ब्रॉयडरी का वर्क है। वहीं मौसी की गोद में जेह क्यूट एक्सप्रेशन दे रहे हैं। करिश्मा ने तस्वीर के साथ लिखा- ‘जे बाबा के साथ सचमुच खास दिवाली। प्यार और रौशनी।‘
/mayapuri/media/post_attachments/bc6ef2b8f2d14f3a1b13c068cadfa32744e6f5d052b6007fd99bca4b1d8385c1.jpg)
वहीं करिश्मा की इस तस्वीर को लोग खूब प्यार दे रहे है। इसी के साथ करीना ने भी अपने सोशल मीडिया पर पूरे परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है। सैफ अली खान ने तैमूर को गोद में लिया है जबकि जेह करीना के गोद में हैं। फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए करीना ने लिखा- ‘केवल एक ही है जो मुझे पोज देने में डिस्ट्रैक्ट कर सकता है। हैप्पी दिवाली इंस्टा फैमिली, सभी को ढेर सारा प्यार।
/mayapuri/media/post_attachments/855aef25cb65fee10badc9f6398cc77aeeeda5fd925fa604b16ab4ce51417ac2.jpg)
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)