Advertisment

जिमी शेरगिल स्टारर वेब सीरीज Collar Bomb इस दिन होगी स्ट्रीम

author-image
By Pragati Raj
New Update
जिमी शेरगिल स्टारर वेब सीरीज Collar Bomb इस दिन होगी स्ट्रीम

जिमी शेरगिल जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का नाम है Collar Bomb. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर शेयर कर दिया है।

Advertisment

इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि जिमी शेरगिल गन लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके नीचे कुछ ऑफिसर एक घर पर गन ताने खड़े हैं। वहीं बीच में एक पट्टी बनी है जिसपर लिखा है- “Collar Bomb.”

ये सीरीज 9 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में जिमी शेरगिल के साथ अभिनेत्री आशा नेगी नजर आने वाली हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए जिमी ने लिखा-“घड़ी चल रही है। Collar Bomb 9 जुलाई को रिलीज होगी। जल्द ही तैयार हो जाएं क्योंकि ये एक रेस है आतंक और टाइम के अगेंस्ट।”

पोस्टर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि सीरीज की कहानी आतंकवादियों की होगी जिन्होंने कुछ लोगों को अगवा कर लिया है और ऑफिसर्स से अपनी मांग पूरी करा रहा है।

बात करें जिमी शेरगिल की तो वो साल 2020 में रिलीज हुई सीरीज योर ऑनर में नजर आए थे। जल्द ही वो इस सीरीज के सकेंड सीजन में दिखेंगे।

वहीं आशा नेगी हालिया रिलीज वेब सीरीज ख्वाबों के परिंदे में नजर आई थी।

Advertisment
Latest Stories