Advertisment

कल्लू की प्रेम कहानी को दर्शाता सोंग 'बचपन से पचपन' हुआ वायरल

New Update
कल्लू की प्रेम कहानी को दर्शाता सोंग 'बचपन से पचपन' हुआ वायरल

भोजपुरी युवा दिलों के धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना बचपन से पचपन आज रिलीज के साथ वायरल हो गया है। दरअसल यह भोजपुरी म्यूजिक के इतिहास का पहला गाना है, जिसका प्रेम प्रसंग कोर्ट तक जा पहुंचा। यानी गाने की शूटिंग कोर्ट रूम में हुई है, जो बेहद अलग और नया कंसेप्ट है। शायद यही वजह है कि गाना खूब वायरल हो रहा है।

यहाँ देखे सोंग

निर्देशक योगेश मिश्रा के यूट्यूब चैनल IFA Music world से रिलीज इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है। और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में आयुषी दत्त तिवारी नज़र आ रही हैं। यह एक फनी गाना है, जिसे देख कर आप भी खूब मनोरंजित होंगे।

publive-image

गाने में लिरिक्स आज़ाद सिंह का है और म्यूजिक आर्या शर्मा का है। प्रोड्यूसर मिसेज मंजू नाथ मिश्रा हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।

publive-image

#Bachpan Se Pachpan #Bachpan Se Pachpan song #bhojpuri song Bachpan Se Pachpan #song Bachpan Se Pachpan #Kallus love story Bachpan Se Pachpan
Advertisment
Latest Stories