/mayapuri/media/post_banners/57454d3119cc5bce95696cf93a2363405b410c975b8960c7ddd946ceafac0f15.jpg)
अभिनेत्री Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म ऐजेंट अग्नी की शूटिंग बूटा पेस्ट में पूरी कर चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए उन्होंने तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर में उन्हें छत पर खड़े होकर सनसेट की दूसरी तरफ देखते देखा जा सकता है। उनके बाल बंधे हुए है और हवा की वजह से बिखरे हुए हैं। उन्होंने चोकलेट कलर का टी शर्ट और ग्रे पेंट में नज़र आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- “जैसे-जैसे शूटिंग खत्म होने वाली है, वह फिल्म से परे मुझमें रहेंगी…. वह अपने भीतर के राक्षसों के बावजूद उठेगी #Agni #Dhaakad।”
इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म के अलावा वो फिल्म थलाइवी में दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म तेजस में फाइटर पायलेट की भूमिका निभाएंगी। साथ ही फिल्म एमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के रोल में दिखेंगी।