कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. अब कंगना ने इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- "Presenting ‘Her’who was called Sir". फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस लुक की काफी तारीफ हो रही है.
कंगना ने फिल्म 'इमरजेंसी' की शेयर की वीडियो
इस तस्वीर के अलावा कंगना ने फिल्म 'इमरजेंसी' का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें 1971 की एक घटना दिखाई गई है. वीडियो की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. जब एक शख्स ने कंगना से आकर पूछता है कि “जब प्रेसिडेंट निक्सन फोन लाइन पर आएं तो क्या वो आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं”. इस पर कंगना जवाब देती हैं, "ठीक है, एक मिनट अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते है". सोशल मीडिया पर कंगना के धाकड़ लुक की काफी तारीफ हो रही है.
साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन कंगना खुद ही कर रही हैं. यह फिल्म 25 जून 2023 को रिलीज होगी. हाल ही में कंगना ने एक पोस्टर शेयर कर अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आई थीं. इसके बावजूद कंगना दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाईं.
असना ज़ैदी