/mayapuri/media/post_banners/806b34daa342434ace90c16083703e71121c83cb624bbcd14a20d109fb74ea86.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं। बात राजनीति की हो या फिर बॉलीवुड के मुद्दे, कंगना हर मामले में अपने विचार काफी बेबाकी से रखती हैं। वहीं ये बात भी सभी जानते है कि, कंगना रनौत और करण जौहर के बीच बीते कुछ सालों में कई बार झगड़े हुए है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दोनों के बीच तकरार कई सालों पुरानी है। इसी बीच कंगना ने इस बात को एक वीडियो शेयर करके साबित किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, कगंना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्मफेयर अवार्ड का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण जौहर को इग्नोर करती हुई दिख रही हैं। वीडियो में करण जौहर अवार्ड शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं और एक अवार्ड के लिए कंगना को बुलाते हैं। अवार्ड लेने के बाद कंगना मंच से जाने लगती हैं और उस समय करण जौहर कंगना का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं जिसे कंगना पूरी तरह से इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, हाहाहा मेरा एटीट्यूड पहले से ही खराब है। वहीं इसी के साथ कंगना ने दूसरी पोस्ट में लिखा, इंडस्ट्री में ये मेरा पहला साल है, मैं एक टीनएजर जैसी थी लेकिन एटीट्यूड ऐसा ही था।
- मुस्कान मनचंदा