Advertisment

कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में Nawazuddin Siddiqui को किया साइन

New Update
कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में Nawazuddin Siddiqui को किया साइन

एक्ट्रेस कंगना रनौत एक सफल अभिनेत्री है। अब एक्ट्रेस होने के साथ साथ वो एक प्रोड्यूसर भी है। अब उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की पहली फिल्म TikuwedsSheru बनने जा रही है।

Advertisment

अब खबर ये है कि इस फिल्म के लिए कंगना ने एक्टर Nawazuddin Siddiqui को साइन किया है।

इस खबर की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने लिखा- “कंगना ने अपने पहले प्रोडक्शन के लिए नवाजुद्दीन को साइन किया... #KangnaRanaut ने #NawazuddinSiddiqui को अपने पहले फिल्म प्रोडक्शन वेंचर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया है... शीर्षक #TikuWedsSheru... साई कबीर द्वारा निर्देशित... फिल्म के तहत बनाई जाएगी #मणिकर्णिकाफिल्म्स का बैनर।”

ये फिल्म साई कबीर द्वारा डायरेक्ट की जाएगी।

बात करें कंगना की तो वो कई फिल्म्स जैसे थलाइवी, धाकड़ा, तेजस और इमरजेंसी में नजर आएंगे। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेहा शर्मा के साथ फिल्म जोगिरा सा रा रा में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। साथ ही वो तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म बोले चुड़िया में दिखेंगे।

Advertisment
Latest Stories