/mayapuri/media/post_banners/f00f17694011cd97c96d6165b46a5d65ab369927aa4408f30d28b927929fae5f.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी और बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद कंगना ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और बताया कि कैसे एक अभिनेत्री के रूप में पहली बार उन्हें कई पुरस्कार मिले थे। हालांकि पद्मश्री ने यह दिखाया कि कैसे देश ने उन्हें एक आदर्श नागरिक के तौर पर महत्व दिया है। वहीं इसी के साथ कंगना ने अपनी शादी को लेकर कुछ बातें कहीं है।
आपको बता दें कि, कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आने वाले पांच सालों में वह खुद को एक शादीशुदा महिला के रूप में देखती हैं और चाहती हैं कि उनके बच्चे हों। साथ ही उन्होंने बताया कि, वह जिंदगी के जिस मोड़ पर हैं वहां खुश है। वहीं साथ ही जब उनसे पूछा गया कि, उनका पार्टनर कौन है तो इस पर कंगना ने कहा कि वह जल्द ही उनके बारे में सबकुछ बताएंगी। कंगना ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में इस वक्त बहुत खुश हैं।