/mayapuri/media/post_banners/25250b1f5569f291140d4863c81e2aa6b3dfb7a89c613ecc7a6851d21ec77081.png)
करण जौहर का मशहूर चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ अपने सातवें सीजन के साथ वापस शुरू हो रहा है. सैट जुलाई को इसका पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा, और इसी तरह इसके बाकी एपिसोड भी हफ्ते दर हफ्ते रिलीज़ किए जाएंगे.
इस शो की शुरुआत से पहले कंगना रनौत ने करण जौहर को निशाने पर लिया है. करण को ‘शुभकामनाएं’ भेजते हुए कंगना ने लिखा,
“आज OTT पर प्रीमियर होने से पहले पापा जो सभी मशहूर कॉफ़ी एपिसोड्स को प्रमोट कर रहे हैं, उनको गुड लक. लेकिन इस एपिसोड का क्या? ओह सॉरी. सर्जिकल स्ट्राइक. घर में घुस कर मारा था न, मेरा एपिसोड उनका सबसे पॉपुलर एपिसोड है और इसके बाद वो टीवी पर बैन हो गए”.
/mayapuri/media/post_attachments/b5e887e2b32b6bbaf6525b8ed39efa0dad65c4d80c3718c2b856c2a788996740.png)
इसी के बाद एक और स्टोरी डालकर कंगना ने लिखा,
“"करण जौहर ने अभी तक जितना काम किया है, उससे भी कहीं ज्यादा तो उन्हें मैंने अकेले फेमस कर दिया".
/mayapuri/media/post_attachments/a3086074be6d9a89c681640031cedd4014ced0fa59e9af3c59697de31c7548c2.jpeg)
आपको बता दें कि कंगना रनौत साल 2017 में कॉफ़ी विद करण सीज़न 5’ पर आई थीं. उस समय वो अपनी फिल्म ‘रंगून’ को प्रमोट कर रही थीं. शो पर उनके साथ फिल्म में उनके को-स्टार्स रहे शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी आए थे. इस शो में कंगना ने करण को निशाने पर लिया था और उन्हें बॉलीवुड माफिया कहा था. कंगना ने ये भी कहा था कि करण नेपोटिज्म के झंडाबरदार हैं. उनका ये एपिसोड काफी वायरल हुआ था. उसके बाद से ही कंगना नेपोटिज्म के मामले पर लगातार करण जौहर को घेरे में लेती रही हैं.
‘कॉफ़ी विद करण’ के इस सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट्स दिखाई देंगे. दोनों करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखेंगे. फिल्म 2023 में रिलीज़ होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/b0eba34b046d54fb9a69fab228427ec844819f0ac1c8cc69c87722f907a7ceb2.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)