कपिल शर्मा ने दी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि By Harmeet Mayapuri 28 Jun 2022 | एडिट 28 Jun 2022 06:33 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर 'द कपिल शर्मा शो' की टीम इन दिनों वर्ल्ड टूर के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. अपने वर्ल्ड टूर के दौरान शो की पूरी टीम इस वक्त कनाडा में परफॉर्म कर रही है. कनाडा में कपिल शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान दिवंगत सिंगर केके (KK) और सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को श्रद्धांजलि दी. कपिल शर्मा ने परफॉर्मेंस के दौरान सिद्धू मूसेवाला का फेमस गाना गाया जिसे सुनकर लोग काफी इमोशनल हो गए. कपिल ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद Kapil Sharma paid tribute to Sidhu Moosewala by singing his song “295” in Vancouver. pic.twitter.com/SVpIGTzA9j— Amandeep Singh ਅਮਨਦੀਪ ਮਿਂਘ (@singhaman1904) June 26, 2022 दरअसल वैंकूवर में हुए कपिल के लाइव शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने केके और सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट दिया. कपिल ने सिद्धू मूसेवाला के सुपरहिट सॉन्ग 295 को गाकर मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी. सिद्धू मूसेवाला के अलावा कपिल ने बीते दिनों में दुनिया को अलविदा कहने वाली कई बड़ी हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा, 'Tribute To Legends'. भारत में यूट्यूब से हटाया गया 'SYL' सॉन्ग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका गाना 'SYL' सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया था. सिद्धू मूसेवाला का ये गाना फौरन वायरल हो गया, जिसकी वजह से 'SYL' सॉन्ग को रिलीज के चंद घंटों में करोड़ों व्यूज हासिल हो गए थे. लेकिन अब सिद्धू मूसेवाला के इस लेटेस्ट सॉन्ग को यूट्यूब ने भारत में देखे जाने पर रोक लगा दी है. सूत्रों के अनुसार गाने में पॉलिटिकल मुद्दों के बारे में काफी बातें की गई थी. गाने में पंजाब और हरियाणा के बीच SYL (सतलज-यमुना लिंक) नहर के पानी को लेकर और बंदी सिखों के मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा था. इतना ही नहीं किसान आंदोलन और लाल किले पर हुई घटना का जिक्र भी इस गाने में किया गया है. गाने से विवाद तूल न पकड़ ले, इसलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने गाने पर रोक लगाने का फैसला लिया. बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. लॉरेंस फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस अब तक इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. असना जै़दी #comedian kapil sharma #Sidhu Moose Wala हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article