Advertisment

अपनी 23 साल पूरानी तस्वीर में अजीब क्यों दिख रहे हैं Kapil Sharma?

author-image
By Pragati Raj
New Update
अपनी 23 साल पूरानी तस्वीर में अजीब क्यों दिख रहे हैं Kapil Sharma?

कॉमेडियन Kapil Sharma ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर लोग हैरान है। ये तस्वीर खुद कपिल शर्मा की है लेकिन वो इस तस्वीर में पहचान में नहीं आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके अलावा दो और लोग नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “मुझे मेरी वो तस्वीर मिली जिसमें मैं 23 साल का था। ये तस्वीर तब की है जब हमने अपने प्ले की प्रफॉमेशन एक यूथ फेस्टिवल में श्री गुरू नानक देव यूनिर्वसिटी में खत्म की थी #Azaadi।“

उन्होंने आगे कहा- “मैंने अपनी दाड़ी निकाल दी थी और फोटो क्लिक कराई दी। उस समय फोटो क्लिक कराना लग्जरी की बात थी। मैंने रिएलाइज ही नहीं किया कि मेरे चहरे पर उस वक्त भी गम लगा हुआ था। मैं उन दिनों को याद कर रहा हूं जब पोकेट खाली होते थे लेकिन स्माइल हमेशा रहती थी। सोचा आपके साथ शेयर करूं। आशा कर रहा हूं कि आपसभी ठीक होंगे।”

कपिल शर्मा एक जाने माने कॉमेडियन है जो सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो द कपिल शर्मा शो को होस्ट करते थे। शो जल्द ही दूबारा शुरू होने वाला है जिसकी तैयारी चल रही है।

Advertisment
Latest Stories