/mayapuri/media/post_banners/22f809ff629f073328bdfda3684f29f6de10184ff6e9b082310efb3509841109.jpg)
देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब भारत में दस्तक दे चुका है जिसके चलते लोगों में इसका खौफ देखने को भी मिल रहा है। वहीं दिल्ली और मुंबई में दिन पर दिन केस बढ़ते ही जा रहे है। जिसके चलते दिल्ली सरकार ने 28 दिसंबर को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और थियेटर को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं इस आदेश के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर करण जौहर ने कोरोना की नई गाइडलाइन के साथ सिनेमाघरों को दोबारा खोलने पर विचार विमर्श करने के लिए दिल्ली सरकार को ट्वीट कर निवेदन किया है। वहीं अब करण को इस ट्वीट के चलते काफी ट्रोल किया जा रहा है। करण ने अपने ट्वीट लिखा- मैं दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की परमिशन देने का आग्रह करता हूं। अब सिनेमाघरों में पहले के मुताबिक, हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था है'। वहीं करण जौहर ने अपने इस ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम को टैग भी किया है।
वहीं करण के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल करने लगे है। एक यूजर ने लिखा- आग लगे बस्ती में और ये है अपनी मस्ती में। इसी के साथ दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा-
हां मतलब लोग अपने और अपने परिवार की लाइफ को रिस्क में डाल दे तुम्हारी फालतू मूवी देखने के लिए
,
इससे तुझे पैसा मिलेगा और उनको बीमारी। वहीं ऐसे ही कई और कमेंट्स है जो यूजर्स लगातार करण की पोस्ट पर कर रहे है।
आगे पड़े: