Advertisment

करीना कपूर ने अपनी किताब Pregnancy Bible की घोषणा की

New Update
करीना कपूर ने अपनी किताब Pregnancy Bible की घोषणा की

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी कुछ समय पहले ही एक तस्वीर शेयर कर लोगों की एक्साइंटमेट को बढ़ाया ही था कि अपने दूसरे पोस्ट में इसका खुलासा भी कर दिया।

Advertisment

करीना ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी किताब 'Kareena Kapoor Pregnancy Bible' आ रही है। जी हां करीना को इस वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि हम क्या बेक कर रहे हैं। ऑवन से उन्होंने ट्रे बाहर निकाला और कहा कि हम ये बेक कर रहे थे। यानी उनकी किताब।

इस पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन लिखा है। कैप्शन है- 'ये मेरे लिए एक यात्रा के समान है। मेरी प्रेगनेंसिज और मेरी प्रेंगनेंसी बाइबल। इस दौरान कुछ अच्छा दिन रहा और कुछ बुरा भी। कुछ दिन ऐसे होते थे कि मैं उठकर काम करने लगती थी वहीं कुछ दिन ऐसा होता था कि बेड से उठना मुश्किल था। ये किताब बहुत ही पर्सनल है जो मैंने एक्सपीरिएंस किया है अपने प्रेगनेंसी के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं।

Advertisment
Latest Stories