-शरद राय
कटरीना कैफ और विकी कौशल के विवाह के दिन जैसे जैसे नज़दीक आरहे हैं, छन छन कर खबरें आरही हैं। विवाह के वेनू सवाई माधोसिंह के पास जिस रिसोर्ट (होटल) में परिणय- सूत्र बंधने का कार्यक्रम है, वहां नितांत सतर्कता बरती जाने वाली है। जिस कम्पनी को वेनू का संचालन सौंपा गया है उनको कई कड़े नियमों के पालन का निर्देश है। जैसे जो मेहमान होंगे उनके लिए सेक्रेट रखे जाने, आने जाने के लिए कोड शब्द बताए गए होंगे। इतना ही नही वे किसी से टेलीफोनिक- संपर्क नही कर सकें, यह हिदायत भी होगी।
पता चला है फोटोग्रॉफी पर पूरी तरह रोक रहेगी। घर के लोग और रिलेटिव्स भी सेल्फी तक लेने से वंचित रहेंगे। उनको पहले से बताकर रखा जाएगा। यहां तक कि कोई मेहमान अपने साथ मोबाइल फोन तक नही लेकर जाएगा। वजह यही है कि शादी की फोटोज और वीडियोज मोबाइल फोन से शूट करके कोई बाहर न भेज सके। सबके मोबाइल फ़ोन सुरक्षित रखने और मैसेज आने जाने की व्यवस्था दी जाएगी।
फोटोज और मोबाइल फोन से फ़ोटो नही करने पाएगा कोई तो सबकुछ- सारे विवाह के शॉट्स, उनकी कम्पनी के पास ही होंगे। इन तस्वीरों और वीडियोज को विवाहोपरांत एडिट करके किसी बड़ी ओटीटी कम्पनी को बेचा जाएगा। हॉलीवुड के स्टार ऐसा करते हैं। वे अपने इवेंट को भी शूट करके बेंचकर पैसा कमाते हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की नतिनी आराध्या के जन्म के समय ऐसा ही किया गया था। उसकी सारी फोटोज बादमे रिलीज की गई थी।
दीपिका-रणवीर सिंह की शादी के समय (विदेश के वेनू पर) यह कोशिश की गई थी कि फ़ोटोज रिलीज ना हो सके, मगर वे रोक पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। खबर यह भी है कि कटरीना-विक्की के विवाह की फुटेज पाने के लिए अमेज़न और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां संपर्क में हैं। जो भी हो, जैसे भी हो, यह विवाह कामयाब हो हमारी यही दुआ है!