कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में शामिल नही हो रहे हैं कटरीना के मायके वाले। विकी चाहते हैं उनकी सभी सालियां ज़रूर आएं। जानिए क्या है अंदर की बात?

New Update
कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में शामिल नही हो रहे हैं कटरीना के मायके वाले। विकी चाहते हैं उनकी सभी सालियां ज़रूर आएं। जानिए क्या है अंदर की बात?
  • शरद राय

पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की खबरों पर छाए बादल छटनें लगे हैं। जैसा कि अनुमान रहा है कि बॉलीवुड के ये हॉट स्टार दिसम्बर के पहले और दूसरे हफ्तों के बीच विवाह बंधन में बंधेंगे। यानी-7 से 9 के बीच का पूर्वानुमान रहा है।और, यह तिथी भी ज्योतिषीय कारण से तय हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में तथा  रणथम्भोर में  हल्दी, मेहंदी और विवाह के सारे कार्यक्रम पूरे किए जाएंगे। लेकिन, विक्की के घर के सूत्रों के अनुसार इस आयोजन को लेकर एक शब्द  आड़े आ गया है 'अगर सबकुछ ठीक रहा तो!' कोरोना वायरस के नए वेरियंट 'ओमीक्रॉन ने सबको डरा दिया है और दोनो परिवारों में विवाह में शामिल होने को लेकर वेट न वाच की स्थिति चल रही है।

publive-image

खबरों की माने तो कटरीना कैफ का उत्साह ठंडा पड़ गया है। कटरीना चाहती थी कि उनकी होनेवाली शादी में वे सभी सातों- बहन और भाई शामिल हों। ऐसा मौका कैट की लाइफ में फिर फिर नही आएगा। ब्रटिश मां और कश्मीरी मूल के ब्रिटिश पिता की यह बेटी हमेशा चाहती रही है कि वे सब बहनें भारत मे एकसाथ कभी घूमें, नाचे, गाएं लेकिन ऐसा संयोग ही नही बना। विदेश में लोग इमोशनल कम प्रोफेशनल ज्यादा होते हैं।कटरीना कहती आयी हैं- मेरी सारी बहनें इकट्ठी होंगी मेरी शादी पर। सिर्फ उनकी एक छोटी बहन इसाबेल ही उनके साथ रहती रही है जो बॉलीवुड में फिल्मों में एक्ट्रेस बनने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं दूल्हे राजा विक्की कौशल का उत्साह चरम पर है।

publive-image

वह भारतीय परंपरा के रीति रिवाज को पसंद करते हैं और चाहते हैं कि विवाह की रश्म के बीच सालियों से भी छेड़छाड़-गुफ्तगू करें, संगीत में सबके साथ डांस करें। लेकिन, अचानक साउथ अफ्रीका और दूसरे तमाम देशों से  कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रॉन के फैलने की खबर ने सबको दहसत में दाल दिया है। पूरी दुनिया मे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सभी देश एक दूसरे देश से डर कर अपनी हवाई यात्राओं पर रोक लगा रहे हैं। भारत सरकार ने भी कोविड नियमों की शख्त गाइड लाइन बनाया है।अब बाहर से आनेवाले विदेशी मेहमानों को 14 दिन का कोरेंटाइन होना ज़रूरी होगा।यानी- मेहमानों के आने पर प्रतिबंध की तलवार सर पर आगई है। उधर कटरीना हैं जो अपनी हांगकांग, हवाई और ब्रिटिश फ्रेंड्स को निमंत्रण देकर बुला पाने में समर्थ हैं। बहनें भी शायद ही सबकी सब आपाएं।

publive-image

इधर खबर है मुम्बई में कैट और विक्की दोनो ने अपनी अपनी खास मेहमानों की लिस्ट इवेंट मैनेजर को सौंप दिया था, जिसको अब रोक जा रहा है। बॉलीवुड की कई शख्सियत जो इस शादी में शामिल होने की बात कर रहे थे, अब संसय में हैं कि छटनी की जा रही खाद मेहमानों की लिस्ट में उनका नाम रहेगा भी या नहीं। चर्चा है कि विक्की कौशल के घर मे भी किसे बुलाएं किसे ना बुलाएं को लेकर मतभेद है।

publive-image

यानी-कोविड के नए वेरियंट ने नव विवाहित  होने जा रहे जोड़ों को अभी से सावधान रहने की चेतावनी कर दिया है।मुम्बई में स्थापित कोविड के नए वेरियंट की टेस्टिंग की नई पैथोलॉजी एक सप्ताह बाद ही सही आकलन दे पाएगी कि  गाइड लाइन की  रूपरेखा कैसी हो। तभी तय हो पाएगा कि विवाह का जशन कैसा होगा और मेहमान कौन कौन और कितने होंगे।अभी तो यही समझा जा रहा है कि कटरीना के विवाह में उनके मायके वाले और विक्की की सालियां शायद ही शामिल हो पाए।

Latest Stories