Kili Paul and Neema Paul Viral Video: भोजपुरी गानों पर लगाए जमकर ठुमके

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं वहीं इन दिनों देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी गानों का दबदबा बना हुआ है और ये केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि देश विदेश में हर कहीं बना हुआ है.

भोजपुरी गानों का दिखा अलग क्रेज
सोशल मीडिया पर आज कल जहां रील्स का चलन है, वहीं इंस्टाग्राम रील्स में भोजपुरी गानों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. अब ज़्यादातर लोग भोजपुरी गानों पर थिरकना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. अब अगर बात करें मशहूर तंजानिया के किली पॉल और नीमा पॉल की तो वह भी बीते कुछ दिनों से लगातार भोजपुरी गानों पर रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जो उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रही हैं. साथ ही आपको बता दें, किली पॉल ने जबसे भोजपुरी गानों पर अपनी वीडियो बनाना शुरू किया है, तब से ही उनके फैंस उनकी भोजपुरी गानों वाली वीडियो के फैन हो गए हैं और उनकी वीडियोस को बहुत पसंद कर रहे हैं.
किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) ने भोजपुरी गानों पर बनाया वीडियो
बीते दिनों की बात करें तो किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के हिट गानों पर वीडियो बनाए वहीं इस बार किली पॉल ने वीडियो बनाने के लिए रितेश पांडे का गाना चुना है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें, किली पॉल ने रितेश पांडे के जिस गाने पर रील बनाया है उस वायरल हुए गाने ने 900 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस वीडियो का टाइटल "हेलो कौन" रखा गया है.