Advertisment

KKK11: Divyanka Tripathi ने जीता टिकट टू फिनाले

author-image
By Pragati Raj
New Update
KKK11: Divyanka Tripathi ने जीता टिकट टू फिनाले

शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुका है। पीछले हफ्ते हुए एपिसोड में दिखाया गया कि टिकट टू फिनाले के लिए कंटेस्टेंट की बीच मुकाबला होता है।

Advertisment

KKK11: Divyanka Tripathi ने जीता टिकट टू फिनाले

सबसे पहले इस रेस से श्वेता तिवारी और सना मकबूल बाहर हो जाते हैं। फिर मुकाबला बाकी बचे कंटेस्टेंट में होता है जिसमे बाद अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह रेस से बाहर हो जाते हैं। इसके बाद दिव्यंका त्रिपाठी और राहुल वैद्य फाइनल राउंड में पहुँचते हैं जहाँ Divyanka Tripathi जीतकर टिकट टू फिनाले अपने नाम करती है।

KKK11: Divyanka Tripathi ने जीता टिकट टू फिनाले

अब बाकी बचे कंटेस्टेंट में सेमी फिनाले को लेकर रेस शुरू होती है। इस दौरान तीन कंटेस्टेंट को स्टंड के लिए चुना जाता है। स्टंड पानी का है और सबसे पहले विशाल स्टंड करने के लिए जाते हैं लेकिन वो इतने अधिक डर जाते हैं कि स्टंड करने से मना कर देते हैं। अब देखना है कि सेमी फिनाले के लिए वो कौन कौन से कंटेस्टेंट है आगे रेस में बने रहते हैं और वो कौन सा कंटेस्टेंट है जो शो से बाहर हो जाता है।

Advertisment
Latest Stories