/mayapuri/media/post_banners/b7dbc68d11bf5ba6a3dcba1577dbd3d537f1dc480fd25dc45b468076ea91af5d.jpg)
बहुत सारे सीक्रेट भी शेयर किए हैं. ख़बरों के मुताबिक़ करण ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक रीसेंट इंटरव्यू में करण जौहर ने ये बताया कि उन्हें बहुत प्राउड फील होता है कि उनके काउच ने बहुत सारे रिश्ते बनाए. उस काउच के लकी होने की वजह से रणबीर-आलिया, विक्की-कटरीना जैसे सेलेब्स को उनका प्यार मिल गया.
इसपर बात करते हुए करण ने कहा- "सारा और कार्तिक भी. इसी काउच पर सारा ने कार्तिक पर क्रश होने की बात एडमिट की और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. आलिया सालों से रणबीर की तारीफ़ करती आई हैं. आज उनकी शादी हो गई है और उनका प्यारा बेबी आने वाला है. शो पर कटरीना कैफ़ ने भी कहा था कि उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ अच्छी लगेगी और शो पर ही ये सुन कर विक्की कौशल बेहोश हो गए थे. और आज देखिये कि उनका रिश्ता कितना खूबसूरत है."
आपको क्या लगता है? क्या करण जौहर ने अपने इस स्टेटमेंट से कार्तिक आर्यन और सारा अली के सीक्रेट रिलेशनशिप से पर्दा उठा दिया है? अब देखना ये