कृति कुल्हारी ने अपकमिंग फिल्म Shaadisthan का पहला लुक किया शेयर By Pragati Raj 02 Jun 2021 | एडिट 02 Jun 2021 22:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर एक्ट्रेस कृति कुल्हारी ने सोशल मीडिया पर अन्नाउंस कर बताया कि वह अपनी अगली फिल्म Shaadisthan में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म डिजनी प्लस होटस्टार पर रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वो रेड कलर का चेक शर्ट और वाइट टी-शर्ट पहने हुए हैं। साथ ही रेड चश्मा लगाया हुआ है। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में लिखा है- “ हेलो हेलो, बेडवेजन पर जंप करे और मुझे यानी की Sasha और उसके बैंड को ज्वाइन करे। वो दोस्ती, प्यार और लाइफ के रोड पर डाइव करेंगी। ” कैप्शन पढ़ कर तो ऐसा ही लग रहा है कि ये फिल्म एक ड्रामा होगी जिसमें कृति कुल्हारी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म राज सिंह चौधरी द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। फिल्म के डयलॉग राज सिंह के साथ निशांक वर्मा ने लिखे हैं। फिल्म को Opticus Inc प्रोड्यूस कर रहे हैं। कृति कुल्हारी के अलावा इस फिल्म में केके मेनन, निवेदिता भट्टाचार्य और राजन मोदी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति कुल्हारी वेब सीरीज Criminal Justic 2 में और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म द गर्ल ओन द ट्रेन में दमदार अभिनय करते दिखी। #Shaadisthan #Kriti Kulhari #Kay Kay Menon हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article