Advertisment

कृति सेनन और राजकुमार राव ने फैन्स को सोचने पर किया मजबूर

New Update
कृति सेनन और राजकुमार राव ने फैन्स को सोचने पर किया मजबूर

अभिनेत्री कृति सेनन और राजकुमार राव की नई तस्वीर ने लोगों को सोच में डाल दिया है। कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की है जिसमें उनके साथ राजकुमार नज़र आ रहे हैं।

कृति ने ब्लू कलर की डंगरी और कलरफूल जेकेट के साथ वाइट शू और आँखों पर चश्मा लगाए हुए है। वहीं राजकुमार ओरेंज कलर के टी-शर्ट, ब्लू जींस और ब्राउन कलर का जूता पहन रखा है। इसके साथ ही तस्वीर में लिखा है- “अब हमारा हीरो क्या करेगा।”

जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दूँ कि राजकुमार और कृति फिल्म बरेली की बर्फी में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना नज़र आए थे।

राजकुमार के काम की बात करें तो वो आखरी बार फिल्म रूही में जाह्नवी कपूर और वरूण शर्मा के साथ दिखाई दिए थे। जल्द ही वो फिल्म बधाई दो में भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे।

वहीं कृति सेनन को हमने फिल्म मीमी में देखा था। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म आदिपुरूष में प्रभास के साथ, गनपथ में टाइगर श्रॉफ के साथ और बच्चन पांडे में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी।

Advertisment
Latest Stories