Advertisment

“एबॉर्शन कराने पर बुरा लगा था, लेकिन पछतावा नहीं”- कुब्रा सैत

author-image
By Asna Zaidi
New Update
“एबॉर्शन कराने पर बुरा लगा था, लेकिन पछतावा नहीं”- कुब्रा सैत

'सेक्रेड गेम' फेम कुब्रा सैत  ने 27 जून को अपनी पहली किताब 'Open Book: Not Quite A Memoir' को लॉन्च किया है. 'Open Book: Not Quite A Memoir' किताब में कुब्रा सैत ने अपनी लाइफ के बारे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं. Open Book के एक चैप्टर में कुब्रा सैत ने बताया है वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी. हालांकि, उसके बाद  कुब्रा सैत  ने अबॉर्शन करवा लिया था.

प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन

कुब्रा सैत  ने अपनी किताब  “I Wasn't Ready To Be A Mother’ के एक चैप्टर में बताया कि
“2013 में वह अंडमान में छुट्टियां मनाने गई थी. स्कूबा डाइविंग के एक सेशन में ज्यादा ड्रिंक करने के बाद मैं अपने एक दोस्त के साथ इंटिमेट हो गई थीं. वहीं पीरियड्स मिस होने के बाद मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया”. कुब्रा सैत ने लिखा,  "एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन करने का फैसला किया. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी."

लाइफ में लिए गए किसी भी फैसले पर नहीं है कोई पछतावा

टाइम्स डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने बताया कि "जब मुझे अपनी प्रेगनेंसी का  पता चला तो मैंने एक हफ्ते बाद अबॉर्शन कराने का फैसला किया. जिसकी मैंने कल्पना की थी वैसा उस दौरान कुछ भी नहीं हुआ और मुझे लगता है कि उस समय में एक इंसान के तौर पर इसके लिए तैयार नहीं थी, और मुझे लगता है कि मैं अभी भी तैयार नहीं हूं". कुब्रा सैत का यह भी कहना है कि

“23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का दबाव मुझे समझ में नहीं आता है यह एक सेट रूल है. मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी और मुझे अपने जीवन में लिए गए किसी फैसले का कोई पछतावा नहीं है”. वर्कफ्रंट की बात करें तो  कुब्रा सैत अपनी आगामी फिल्म RK/RKAY में दिखाई देंगी, जो 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

By Asna Zaidi

Advertisment
Latest Stories