New Update
/mayapuri/media/post_banners/d5b2cf5fe0a9e5211da5cfddff3d064465d7c8623211ba871772656231560cb5.png)
60--70 के दशक में लगभग 60 हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने नृत्य का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री लक्ष्मी छाया की आज पूण्य तिथि है। 7 जनवरी 1948 को मुम्बई में पैदा हुई लक्ष्मी छाया 1961 से 1982 तक फिल्मों में सक्रिय रहीं। बाद में उन्होंने गरीब बच्चों को नृत्य की शिक्षा देने का काम शुरू किया। सुपर स्टार राजेश खन्ना की फ़िल्म-'राज' और 'बहारों के सपने' में काम करने के बाद वो चर्चा में आईं। 'मेरा गाँव मेरा देश', 'गुमनाम' 'दुनिया', 'मेरे हुज़ूर', 'मेरे सनम' 'भीगी पलकें', 'मेरे हमसफर', 'दो चोर', 'प्यार का मौसम', 'दो फूल' और 'आया सावन झूम के' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री लक्ष्मी छाया का निधन 9 मई 2004 को 56 साल की उम्र में मुम्बई में ही कैंसर की वज़ह से हुआ था। आज लक्ष्मी छाया हम सबों के बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वो सिनेप्रेमियों को युगों युगों तक अपनी उपस्थिति का एहसास कराती रहेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/a4f3a4013534765d01093b7afa49e22fcdfe4b4b49a5be2720f7cc4233500a49.jpg)
Latest Stories