दिल्ली स्थित प्रमुख हिंदी भाषी प्रकाशन गृह 'प्रभात प्रकाशन' ने महान फिल्म और टेलीविज़न धारावाहिकों के निर्माता-निर्देशक के प्रशंसकों के लिए हिंदी भाषा में डॉ रामानंद सागर जी की एक व्यापक जीवनी प्रकाशित की हैं।
डॉक्टर रामानंद सागर के सुपुत्र प्रेम सागर (पुस्तक के लेखक) ने पुस्तक के विमोचन का उत्सव मनाया
डॉक्टर 'रामानंद सागर के जीवन की अकथ कहानी' नामक ग्रंथ का विमोचन 29 दिसंबर को सागर साहब की 103वीं जयंती के अवसर पर किया गया।
एक प्रसिद्ध छायाकार और सफल निर्माता-निर्देशक श्री सागर के सुपुत्र प्रेम सागर (पुस्तक के लेखक) ने पुस्तक के विमोचन का उत्सव मनाया और पूजा करके अपने पिता को भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुंबई में अपने कार्यालय में अपने कर्मचारियों और परिवार के लिए सहभोज आयोजित किया, डॉ रामानंद सागर की अंग्रेजी की जीवनी 'बरसात से रामायण तक रामानंद सागर का एक महाकाव्य जीवन' शीर्षक भी प्रेम सागर द्वारा लिखित पुस्तक पहले से ही बेस्ट-सेलर की श्रेणी में हैं।
Below is the Link to the Hindi Language Book
https://www.amazon.in/Ramanand-Sagar-Jeevan-Akath-Kahani/dp/9390378419/