Advertisment

माधुरी दीक्षित बर्थडे: हीरो से भी ज्यादा लेती थीं फीस, इकलौती एक्ट्रेस जिन्हें...

author-image
By Chhavi Sharma
माधुरी दीक्षित बर्थडे: हीरो से भी ज्यादा लेती थीं फीस, इकलौती एक्ट्रेस जिन्हें...
New Update

आज माधुरी दीक्षित का बर्थडे है, इस मौके पर जानें उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल….जिनकी खूबसूरती, जिनका डांस, जिनकी अदाकारी सब कुछ कमाल की है. आज माधुरी दीक्षित का बर्थडे है वो 55 साल की हो गई हैं. लेकिन 55 की उम्र में 30 की दिखने की कला में भी वो माहिर हैं. आज भी माधुरी की मुस्कार पर लाखों फिदा हैं..आज हम अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनके कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताएंगे जो बहुत कम लोग जानते हैं.

माधुरी दीक्षित का बर्थडे आज, पढ़ें अनसुने किस्से

ज्यादातर लोगों को लगता है कि माधुरी की डेब्यू मूवी तेज़ाब थी. क्योंकि इस फिल्म का गाना 1, 2,3...काफी हिट रहा था. लेकिन ऐसा नहीं है. माधुरी ने अपने करियर की शुरूआत अबोध नाम की फिल्म से की थी. वो भी तब जब वो महज़ 17 साल की थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता तापस पाल नज़र आए थे. और ये फिल्म माधुरी ने गर्मियों की छुट्टियों में केवल टाइमपास के लिए की थी.

धीरे धीरे माधुरी को और भी रोल ऑफर होते गए लेकिन उनका पहला प्यार एक्टिंग की बजाय पढ़ाई ही रहा. दरअसल फिल्मों में तो वो किस्मत से आ गई लेकिन उन्होने ग्लैमर की चकाचौंध में पढ़ाई को नहीं छोड़ा. माधुरी साइंस की स्टूडेंट रही हैं और उन्होने माइक्रोबायोलॉजी में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

तेज़ाब उनकी पहली हिट फिल्म थी जिसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यही कारण है कि वो इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्मफेयर में 14 बार नोमिशन मिला और 6 बार उन्होने ये अवॉर्ड अपने नाम किया.

माधुरी दीक्षित अपने दौर की इकलौती ट्रेंड कथक डांसर हैं जिन्होने पंडित बिरजू महाराज से ट्रेनिंग ली है. बिरजू महाराज भी उन्हें इंडस्ट्री की बेस्ट डांसर कहते थे.

क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित उस दौर की वो एक्ट्रेस रही हैं जो हीरो से ज्यादा फीस लेती थीं. कहा जाता है कि 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी ने सलमान से भी ज्यादा 2.7 करोड़ रूपए फीस चार्ज की थी.

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का जादू कहिए या फिर उनकी अदाओं को लेकर दीवानगी...मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन ने माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन 67 बार देखी थी. ये चित्रकार माधुरी के लिए दीवाने थे. 2000 में उन्होने माधुरी की पेंटिंग भी बनाई थी.7. सफतला के साथ - साथ माधुरी ने असफलता का स्वाद भी चखा है. एक दौर ऐसा भी रहा जब उनकी लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. ये 1984 से 1988 के बीच की बात है. 

माधुरी दीक्षित का नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन संजय दत्त के साथ इनके प्यार के किस्से आज भी याद किए जाते हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अभिनेत्री माधुरी ने संजय दत्त के साथ 11 फिल्मों में काम किया था.

संजय लीला भंसाली की देवदास में माधुरी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक गाने में अभिनेत्री ने 30 किलो वज़नी लहंगा पहना था और डांस किया था.

मायापुरी की तरफ से भी अभिनेत्री को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

#bollywood news in hindi #Madhuri Dixit #mayapuri #bollywood latest updates #माधुरी दीक्षित #Madhuri Dixit films #madhuri dixit birthday #Mayapuri Magazine #मायापुरी #happy birthday Madhuri Dixit #Madhuri Dixit Bday #Madhuri Dixit Happy Birthday #Madhuri Dixit Iconic Role #Madhuri Dixit Ka Birthday #Madhuri Dixit Ka Janamdin #Madhuri Dixit Unheard Facts #Madhuri Dixit Unknown Facts #माधुरी दीक्षित का जन्मदिन आज #माधुरी दीक्षित का बर्थडे #माधुरी दीक्षित मना रही हैं बर्थडे
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe